एक्ट्रेस यामी गौतम ने अचानक से सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था। यामी ने बहुत ही सिंपल तरीके से अपने घर पर ही फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी रचाई।इस दौरान यामी का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा और लोगों को उनकी सिंप्लीसिटी काफी पसंद आई। जिस तरह से लाल कलर की ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी पहन और उसके साथ गोल्ड की ज्वेलरी यामी ने कैरी किया था, उसकी जमकर तारीफ हो रही। लोगों को यामी का यह साधारण लुक बेहद पसंद आया। यामी दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी जिसकी चर्चा शादी के हफ्तेभर बाद भी हो रही है। शादी के बाद एक्ट्रेस ने हल्दी, मेंहदी की भी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हरे रंग की साड़ी में मांग में लाल सिंदूर लगाए भी अपनी फोटो शेयर की। डिजाइनर लहंगा छोड़ यामी ने अपनी शादी पर यामी गौतम मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी थी । हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था। अचानक शादी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी हैरान हुए थे,यामी ने अपनी शादी में ना तो डिजाइनर लहंगा चुना और ना ही किसी जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट से खुद का मेकअप करवाया।
इसे भी पढ़े :- दूल्हा-दुल्हन बने मंडप पर सलमान-सोनाक्षी वेडिंग फोटो को देख हुई हैरान
अपनी शादी पर यामी ने पहनी थी मां की 33 साल पुरानी साड़ी
यामी की जिस वेडिंग लुक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक यामी ने शादी में अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल सिल्क की साड़ी पहनी थी।
इतना ही नहीं यामी ने साड़ी के साथ अपनी नानी का दिया हुआ लाल दुपट्टा कैरी किया था। खबरें यह भी आ रही है कि अपनी शादी के लिए यामी ने खुद ही मेकअप किया था और उनकी बहन सुरीली ने उनका हेयर स्टाइल किया था।
इसे भी पढ़े :- कैटरीना कैफ ने अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ समुद्र किनारे इस तरह से एन्जॉय करती आयी नजर
खुद किया था मेकअप अपनी शादी पर यामी ने
उरी एक्ट्रेस यामी ने अचानक से सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था। यामी ने बहुत ही सिंपल तरीके से अपने घर पर ही फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी रचाई।
यामी ने विक्की कौशल के अपोजिट फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में काम किया था। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया था। यामी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘दसवीं’ और ‘भूत पुलिस’ है। इस फिल्म में वो अहम रोल प्ले करेंगी।
यामी गौतम को ‘काबिल’, ‘विक्की डोनर’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy जुड़े रहे।