सदाबहार की पत्तियों का सेवन करने से मिलेगी इस बीमारियों में राहत

सदाबहार की पत्तियों का सेवन करने से मिलेगी राहत : सदाबहार के पौधे को कैथेरैन्थस रोजियस ,जिसे आमतौर पर चमकदार आँखे की परिविकल, कब्रिस्तान का पौधा, मेडागास्करपरिविकल, बूढी नौकरानी, गुलाबी परिविकल, गुलाब परिविकल, के रूप में जाना जाता है। एपोसिनेसि परिवार में फॉलो के पौधो को एक बारहमासी प्रजाति है। यह मेडागास्कर का मूल निवासी और स्थानिक है लेकिन इसकी सजावट और औषधीय पौधे के रूप में अन्यंत्र उगाया जाता है।सदाबाहर की पत्तियां डायबिटीज समस्या में बहुत कारगर होती है। इसकी पत्तियो में एल्कलॉइड नामक तत्व होता है जो शरीर में इन्सुलिन बनाने में मददगार होता है डायबिटीज मरीजों को सदाबाहर की पत्तियों का रस पीना चाहिए। हर रोज सुबह सदाबाहर की पत्तियों का रस भी पी सकते है। सदाबाहर बालों में भी किसी जड़ी बूटी से कम नहीं होती है।

सदाबहार के पत्त्ते कब खाने चाहिए
सदाबहार के पत्त्ते कब खाने चाहिए

हल्दी खाने के फायदे

सदाबहार को सेवन करने से इन बीमारियों में फायदे मिलेंगे

सदाबहार के पौधे लगाने से परिवार का सौभाग्य बढ़ता है इसे पौधे को घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में लगन उत्तम होता है। सदाबहार के फूल के अनुसार ही अपने रिश्ते को ओर मजबूत करने और मिठास लाने के लिए घर में सदाबहार का पौधा अवश्य लगाए।सदाबाहर के फूलो में एक्टीबेक्ट्रीयल गुण होता है।
इसके आलावा भी त्वचा और बालों के लिए सदाबाहर के कई फायदे होते है

सदाबहार को सेवन करने से इन बीमारियों में फायदे मिलेंगे
सदाबहार को सेवन करने से इन बीमारियों में फायदे मिलेंगे

सदाबाहर की पत्तियां डायबिटीज समस्या में बहुत कारगर होती है। इसकी पत्तियो में एल्कलॉइड नामक तत्व होता है जो शरीर में इन्सुलिन बनाने में मददगार होता है डायबिटीज मरीजों को सदाबाहर की पत्तियों का रस पीना चाहिए। हर रोज सुबह सदाबाहर की पत्तियों का रस भी पी सकते है। सदाबाहर बालों में भी किसी जड़ी बूटी से कम नहीं होती है।

सदाबहार का सेवन करने से डायबिटीज की समस्या कैसे दूर होगी
सदाबहार का सेवन करने से डायबिटीज की समस्या कैसे दूर होगी

सदाबाहर की पत्तियां का सेवन करने से मिलेगी इन बीमारियों से राहत

  1. डाइबिटीज के मरीजों के लिए है रामबाण इलाज
  2. कैंसर से लड़ने में होगा मददगार
  3. किसी जड़ी बूटी से कम नहीं
  4. ब्लड प्रेसर में मिलेगी राहत
  5. गले का है इंफेक्शन
  6. पथरी के मरीज
सदाबहार को सेवन करने से इन बीमारियों में फायदे मिलेंगे
सदाबहार को सेवन करने से इन बीमारियों में फायदे मिलेंगे

सदाबाहर की पत्तियां का सेवन कैसे करे

सदाबाहर की पत्त्तियो को सबसे पहले सुबह तोड़ ले और उसकी पत्तियों को धूप में सूखा लें तब पत्तियां को पीस लें और एयर टाइट शीशी में रख लें। इसके बाद आप रोजाना पानी या फलो के रस के साथ इसका पाउडर को मिक्स करके सेवन करे। या आप चाहे तो हर दिन 2 से 4 पत्त्तों को चबा भी।

सदाबाहर के फूल से क्या काम आता है
सदाबाहर के फूल से क्या काम आता है

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy” से  जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram