श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी! नए रोपवे से केदारनाथ की यात्रा होगी आसान, जानें कब खुलेंगे कपाट Kedarnath Ropeway

केदारनाथ रोपवे (Kedarnath Ropeway) : आपको बता दे की केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए नया रोपवे बनने जा रहा है। इस रोपवे की मदद से सभी श्रद्धालु बिना किसी तकलीफ के बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पाएंगे। पहले केदारनाथ के दर्शन करने के लिए 8 से 9 घंटे लगते थे वही अब लगभग 30 से 40 मिनट लगेंगे, साथ ही ये माना जा रहा है की केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 से खुलने वाले है। जैसे की हम सब जानते है की हर साल भारत के प्रधानमंत्री और बड़े बड़े नेता केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए आते रहते है। नए रोपवे की मदद से बुजुर्ग और विकलांग लोग आसानी से कुछ ही मिंटो मे दर्शन क्र सकते है।

Kedarnath Ropeway : केदारनाथ रोपवे की विशेषता

केदारनाथ रोपवे एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिस की मदद से बुजुर्ग या दिव्यांग लोग बड़ी आसानी से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते है और इसकी मदद से सभी श्रद्धालुओं तेजी से और आरामदायक तरीके से केदारनाथ तक आराम से पहुंच सकते है।

विवरण जानकारी
रोपवे की लंबाई 9.7 किमी
रोपवे की ऊँचाई 11,500 फीट (समुद्र तल से)
समय की बचत पहले 8-9 घंटे अब 36 मिनट
लागत लगभग ₹4000 करोड़
रोपवे मंजूरी की तारिक 5 मार्च, 2025
केदारनाथ रोपवे का रूट गौरीकुंड से केदारनाथ धाम

अभी तक ऐसी कोई सही तारिक नहीं आयी की केदारनाथ रोपवे कब तक बनेगा या कब तक रोपवे का काम पूरा होगा।

Kedarnath
Kedarnath

केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे?

केदारनाथ धाम के कपाट हर साल अप्रैल या मई मे खुलते है और साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट हर साल सर्दियों के शुरू होते ही बंद कर दिए जाते हैं। कपाट खुलने की तिथि उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारियों द्वारा तय की जाती है। केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा मौसम मई से जून और सितंबर से अक्टूबर तक है, ये महीने तीर्थयात्रा और ट्रैकिंग के लिए आरामदायक मौसम मन जाता हैं।

  • केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को खुलने वाले है।
  • अक्षय तृतीया के सुबह अवसर पर बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाते है।
  • और भाई दूज के सुबह अवसर पर मंदिर के कपाट बंद होते है।
  • कपाट खुलने के एक दिन पहले ही मंदिर की डोली केदारनाथ पहुंच जाएगी।

केदारनाथ यात्रा के लिए जरुरी बातें

  • Registration : यात्रा से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरुरी है।
  • मौसम का ध्यान रखें : ठंड, बारिश और बर्फबारी से बचने के लिए गर्म कपड़े, रेनकोट और दवाई साथ रखें।
  • रहने-खाने की सुविधा : यात्रा शुरू करने से पहले ही रहने और खाने के लिए होटल बुक जरूर करे।
  • हेलीकॉप्टर और रोपवे : अगर आपको चलने मे दिकत है या ज्यादा चल नहीं सकते तो पहले से ही हेलीकाप्टर या रोपवे बुक करे।

आपको बता दे की केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट धार्मिक यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बहुत से लोग ज्यादा चढ़ाई के वजह से यात्रा पूरी नहीं कर पाते इसीलिए ये रोपवे उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। नए रोपवे के निर्माण से लोगो की यात्रा आरामदायक और कुशलमंगल होगी और कम समय मे यात्रा को पूरी कर सकते है।

Kedarnath Ropeway Project
Kedarnath Ropeway Project

Kedarnath Ropeway से जुड़े सवाल जवाब

केदारनाथ रोपवे के निर्माण मे कुल लागत

अनुमानित 4000 करोड़

नए रोपवे से केदारनाथ की दुरी कितनी देर मे पूरी क्र सकते है?

30 से 40 मिनट

अगर आप भी इस साल केदारनाथ धाम के दर्शन करने की सोच रहे है तो आप भी ऊपर बताये गए बातों को ध्यान रख कर अपनी यात्रा को आराम से पूरी कर सकते हो।

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो मेरे आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वाले के साथ शेयर जरूर करे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram