आजकल के समय में बहुत से लोग ऐसे है, जो ये सोचते है, कि बुसिनेस करने की एक सही उम्र होती है, या फिर वो अनुभव के लिए बुसिनेस की सही शुरुआत के बारे में भी सोचते है। कि वे और पेह्लुओ पर नज़र बाँह डालते है। हालाँकि ऐसा बिलकुल नहीं ही, कि एक उम्र के बाद ही बिज़नेस कर सकते है। जबकि ऐसा नहीं है। आप कई ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों का उदाहरण ले सकते है, जिसमे 80-90 साल की उम्र में भी बिज़नेस की शुरुआत करते है, और बल्कि सफल भी होते है औरआज हम ऐसी ही एक कहानी लेकर आये है। जो कि है पंजाब की हरभजन कौर जी की। जिनकी उम्र है 96 साल। जबकि उन्होंने इस उम्र में भी वे अपना अच्छा ख़ासा बिज़नेस कर रही है। और आगे बढ़ रही है। इस उम्र में जब लोग सिर्फ आराम करते है ,और कार्य करने में अक्षम होते है। तो ऐसे में तो हमे भी प्रेरणा लेनी चाहिए। कि हम भी किसी भी उम्र में बड़े होंसले की ज़रूरत होती है। आईये जानते है हरभजन कौर के बारे में।
96 साल की है हरभजन कौर जी
बता दे कि, हरभजन कौर जी पंजाब से है , और वे 96 साल की है। और उन्होंने इस उम्र में भी बेसन की बर्फी बनाकर खुद का ब्रांड चलाती है। और अच्छा खसा बिज़नेस भी कमाती है। वाकई में इस उम्र में भी उनका ये होंसला बहुत उम्दा है , और वे हर उम्र के युवा के लिए एक प्रेरणा ही है। सही में ये सच भी है , क्योकि इस उम्र में बहुत ही कम लोग ऐसे होते है, काम करते है। और बिज़नेस करने के बारे में सोचते है
इसे भी अवश्य पढ़े:-चाहे बाइक के टायर हो, या फिर बुलडोज़र के, आसानी से मिनटों में ठीक कर देती है, “टायर स्पेशलिस्ट दीदी”, पिछले 18 सालो
बेटी ने किया था प्रोत्साहित
एक बेटी अपनी माँ की किसी प्रिय मित्र से कम नहीं होती है ,और इसलिए हरभजन कौर जी जब 90 साल की थी। तो क एक बार उनकी बेटी ने उनके सामने आत्म निर्भर बनने की इच्छा रखी थी। और फिर हरभजन जी ने भी अपनी कुकिंग के हुनर को ही आगे ले जाने के बारे में सोचा था। besan barfi और बन गयी बिजनेसवुमन।
इसे भी अवश्य पढ़े:-शादी के बाद पत्नी को हो गया किसी ओर से प्यार, पति को पता लगा, तो करा दी उसके प्रेमी से शादी, तीन बच्चो को छोड़कर चली गयी…
ये लेख पढ़ने के लिए आपका आभार, ऐसे ही दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी से, धन्यवाद !