हरियाणा और राजस्थान में जल्द ही बनने जा रहे है नए रेलवे स्टेशन, जल्द ही जुड़ सकेंगे एक दूसरे से, मिलेगा नया तरक्की का रास्ता

आये दिन हम विकास के बदलाव और क्षेत्रीय विकास के बारे में जानता है। और एक न एक नया रास्ता ज़रूर खोजते है। क्योकि किसी भी राज्य के लिया विकास तभी संभव होता है, जब वहां की आधारभूत संरचना मजबूत हो। और अच्छी है। और आज हम आपके लिए जो लेख लेकर आये है। वह बहुत ही खास है। क्योकि आज हम बात करेंगे हरियाणा और राजस्थान में बनने जा रहे नए रेलवे स्टेशन के बारे में। जो कि न सिर्फ इन राज्यों के बीच एक कनेक्टिविटी लाएगा, बल्कि वो एक रोज़गार का जरिया भी पैदा करेगा। और आज उन्ही नए बनने जा रहे रेलवे स्टेशन के बारे में हम जानेंगे। और आवागमन बेहतर होने से हरियाणा का विकास होने की भी पूरी संभावना है। और राजस्थान का भी विकास सम्भव नज़र आएगा। बल्कि ऐसे कयास भी लगाया जा रहे है कि, हरियाणा के तो मुख्य जिला हिसार ,में तो हवाई सेवा भी बेहतर बनेगी। आईये जानते है, उन नए बनने वाले रेलवे स्टेशन के बारे में।

राजस्थान और हरियाणा के इन जगहों पर होगी शुरुआत
राजस्थान और हरियाणा के इन जगहों पर होगी शुरुआत

राजस्थान और हरियाणा के इन जगहों पर होगी शुरुआत

बता दे कि, राजस्थान के अलवर और हरियाणा के बीच रेल मार्ग बनने का संभव प्रयास किया जाना जाना है। और रिपोर्ट्स के मुताबिक तो राजस्थान और चरखी दादरी के बीच नई रेल मार्ग बिछाई जा रही है। जो कि एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। क्योकि इससे गरीब मज़दूर को रोज़गार मिलेगा। और ऐसा भी कहा जा रहा है कि हरियाणा और राजस्थान दोनों ही राज्यों में करीब 19 रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाना है।

दोनों राज्यों हरियाणा और राजस्थान में ही 19 बड़े रेलवे स्टेशन बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया है
दोनों राज्यों हरियाणा और राजस्थान में ही 19 बड़े रेलवे स्टेशन बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया है

इसे भी अवश्य पढ़े:-इस एक रुपए की कीमत लाखो में, अगर आपके है ये नोट, तो आप भी एक झटके में बन सकते है लखपति, जल्द ही यहाँ बेचे इस नोट को

बनाये जाएंगे 19 बड़े स्टेशन

जैसा की सपष्ट है कि, इन दोनों राज्यों हरियाणा और राजस्थान में ही 19 बड़े रेलवे स्टेशन बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया है। और जल्द ही कार्य शुरू भी हो जायेगा। और जल्द ही अच्छे दिन भी आएंगे और इस प्रस्तावित रेल मार्ग के बीच में जिन स्थानों पर स्टेशन बनाए जाने हैं, उनमें जिंदौली,ततारपुर, रनोथ, उल्हेरी, जाट बहरोड, नीमराना,साजनपुर, नयागांव, मांढन, काठूवास, नांगल जमालपुर, गोमला, रामबास, कनीना खास, बाघौत, चिडिया, मौरी और रामनगर प्रमुख हैं। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि, इस रेल मार्ग प्रस्ताव में नारनौल और महेंद्रगढ़ शामिल नहीं किया गया है। जबकि ये ये बहुत ही मह्त्वपूर्ण आवागमन मार्ग है।

नए रेलवे स्टेशन के बारे में। जो कि न सिर्फ इन राज्यों के बीच एक कनेक्टिविटी लाएगा
नए रेलवे स्टेशन के बारे में। जो कि न सिर्फ इन राज्यों के बीच एक कनेक्टिविटी लाएगा

इसे भी अवश्य पढ़े:-“सच में माँ जैसा कोई नहीं”, मौत के मुँह से छीन लायी अपने बच्चे को ये माँ, उठाकर ले गया था तेंदुआ, माँ ने पीछा कर

इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy .जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram