आपने बहुत से ऐसे लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि, स्कूल में नंबर्स की बहुत धाक रहती है। और तभी हम एक ऐसे दौड़ में रहते है, कि उसमें हमसे हर कोई आगे निकलने के बारे में सोचता है , लेकिन इसी दौड़ में हम ये भूल जाते है, कि ये परिणाम या डिग्री हमारा भविष्य निर्धारित नहीं करती है। और हम सिर्फ दौड़ते रहते है, बिना इस बात की चिंता किये, कि, ज़िंदगी का असली इम्तिहान करियर बनाने में होता है। और बात सही भी है। आज की कहानी एक ऐसे ही अधिकारी की है जिन्हे 10वी कक्षा में भले ही अच्छे नंबर्स मिले हो , लेकिन आज वो एक आईएएस अधिकारी बन गए है। और एक अच्छा जीवन जी रहे है , उनका नाम है IAS शाहिद चौधरी। जिन्होंने अपनी 10वी की मार्कशीट शेयर करते हुए अपनी पुरानी यादो को भी ताज़ा किया है, और शाहिद चौधरी कैप्शन में लिखा है कि, “स्कूल के मार्क्स भविष्य तय नहीं करते”, और बात भी सही ही है। क्योकि ये नंबर्स हमारा भविष्य नहीं बता सकते है हमारी मेहनत और लगन ही निर्धारित करती है कि, हम कैसा जीवन जीएंगे। वैसे तो भविष्य की कल्पना सम्भव नही है , परन्तु एक अच्छा जीवन हर कोई चाहता है।
अधिकारी शाहिद चौधरी ने शेयर की मार्कशीट की तस्वीर
बता दे कि, आज आईएएस बन चुके शहीद चौधरी जी कभी कक्षा 10 में जो मार्क्स आये थे, उसकी एक फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। और लिखा था, की ये नंबर्स हमारे भविष्य तय नहीं करते है। लेकिन स्कूल का समय बहुत अच्छा होता है , हम खुद की तलाश करते है। और ये भी खोजने का प्रयास करते है कि, हम क्या चाहते है। जबकि उसके लिये प्रयास नहीं करते है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-आ गयी है डाक विभाग की 26000 पदों पर भर्तियां, मिल सकती है सरकारी नौकरियां, जल्द ही कर ले आवेदन
आज आईएएस अधिकारी है शाहीद चौधरी
शाहीद चौधरी जी आज एक आईएएस अफसर बन गए है। और उनके मार्क्स भी कक्षा 10 में एक-आध सब्जेक्ट में कम थे, लेकीन इसके इसके बावजूद भी शाहीद चौधरी जी एक आईएएस अधिकारी बन गए है। और सफलता के शिखर पर है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-आ गयी है डाक विभाग की 26000 पदों पर भर्तियां, मिल सकती है सरकारी नौकरियां, जल्द ही कर ले आवेदन
ये लेख पढ़ने के लिए आपका आभार, ऐसे ही दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी से, धन्यवाद !