चार साल की थी, तो माँ चल बसी , पिता ने भी घर से बाहर निकाल दिया, नाना नानी ने संभाला बचपन, और आज श्रीजा ने CBSC 10वीं में टॉप करके बढ़ाया मान

कहते है कि जीवन कभी भी उम्र देखकर परीक्षा नहीं लेता है । और न ही समय देखकर ! उसने सफलता के मार्ग के लिए जिसे चुना है , उसे आज़माता ज़रूर है। और जीवन का दस्तूर भी है। आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जिसमे एक बेरहम पिता ने अपनी मासूम 4 साल की बच्ची को बहुत ही बेहरहमी से ऐसे ही छोड़ दिया। लेकिन आज उसी बच्ची ने 10 की CBSC की परीक्षा मे टॉप करके एक पहचान भी बनायीं है ,साथ ही अपने नाना नानी का नाम रोशन कर दिखाया है। आज कहानी एक ऐसी लड़की की। जिसकी माँ ने उसे मासूम सी उम्र में ही छोड़कर हमेशा के लिए चली गयी थी ,उस लड़की का नाम का नाम है श्रीजा। श्रीजा topper ने इस बार की CBSC की परीक्षा में टॉप स्थान हासिल किया है। और उन्होंने परीक्षा में 99.4 मार्क्स हासिल किये है। और अपने नाना नानी के साथ साथ पुरे समाज का भी नाम रोशन किया है। क्योकि ऐसी दुर्भर परिस्थियों से निकलकर नाम करना अपने और अपने आप में भी बड़ी उपलब्धि है।

श्रीजा महज़ 4 साल की थी, जब उनकी माता जी ने उन्हें छोड़कर चली गयी थी।
श्रीजा महज़ 4 साल की थी, जब उनकी माता जी ने उन्हें छोड़कर चली गयी थी।

 माँ के निधन के बाद पिता ने भी छोड़ा था साथ

श्रीजा महज़ 4 साल की थी, जब उनकी माता जी ने उन्हें छोड़कर चली गयी थी। जिसके बाद श्रीजा अकेली रह गयी थी। और इस उम्र में भी उसके बाद उनके पिता जी ने भी उसे अकेला छोड़ दिया था। और फिर उसके बाद श्रीजा के नाना नानी ने ही उनका पालन पोषण किया है। और उन्होंने ही उसकी और उसकी बहन की पढ़ाई लिखाई करवाई थी। और फिर इस बात का श्रीजा ने एक अच्छा परिणाम लाकर दिखाया उन्होने पुरे मन से पढ़ाई की। और CBSC की परीक्षा में टॉप स्थान हासिल किया है।

CBSC की 10वीं 99.4% नंबर लाकर किया टॉप
CBSC की 10वीं 99.4% नंबर लाकर किया टॉप

इसे भी अवश्य पढ़े:-चालान भरने के पैसे नहीं थे, तो उठा लाया बेटे का गुल्लक,भावुक हो गया पोलिसवाला, तो खुद ही भर दिया इस गरीब का चालान

श्रीजा topper CBSC की 10वीं 99.4% नंबर लाकर किया टॉप

श्रीजा ने पूरी मेहनत से अपने आप को इस पढ़ाई के लिए झोंक दिया था।और CBSC बिहार की बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने न सिर्फ सफलता हासिल की है। बल्कि उन्होंने 99.4 % प्रतिशत नंबर लेकर अपने हुनर का एक प्रमाण दिया है , साथ ही उन्होंने अपने नाना नानी और समाज का भी नाम रोशन किया है।

श्रीजा। जिन्होंने इस बार की CBSC की परीक्षा में टॉप स्थान हासिल किया है।
श्रीजा। जिन्होंने इस बार की CBSC की परीक्षा में टॉप स्थान हासिल किया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-आईएएस सुमिता मिश्रा का एक और ट्वीट हुआ वायरल, कहा छुट्टी लेने के लिए भी गिड़गिड़ाना पड़ता है, झलक गया दर्द

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram