Asia Cup 2023 : पाकिस्तान vs नेपाल की भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्टर और मौसम का हाल

एशिया कप 2023 की शुरुआत आज पाकिस्तान vs नेपाल के मुकाबले से : एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बार एशिया कप पाकिस्तान एवं श्रीलंका में होंगे। इस बार एशिया का हाइब्रिड मॉडल में होगा। चार मुकाबला पाकिस्तान होस्ट करेगा और बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। भाग लेने वाली कुल टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ नेपाल है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका एवं बांग्लादेश हैं। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। एशिया कप में आज पाकिस्तान  बनाम नेपाल की भिड़ंत है। दोनों टीमें एकदिवसीय मुकाबले में इतिहास में पहली बार भिड़ेंगी। आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

पाकिस्तान vs नेपाल : जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Pakistan vs Nepal
Pakistan vs Nepal

एशिया कप की शुरुआत आज पाकिस्तान बनाम नेपाल के मुकाबले से होने जा रही है। दोनों टीमें आज मुल्तान में आपस में  भिड़ेंगी। मुकाबला भारतीय समय अनुसार 3:00 बजे से शुरू होगा वही टॉस 2:30 बजे होगा। इससे पहले ओपनिंग सेरिमनी भी होगी। मुल्तान में ज्यादातर समय धूप खिले रहने का अनुमान है। वहीं  तापमान 30 डिग्री के करीब रहेगा। बारिश होने की आशंका न के बराबर है।

मुल्तान की पिच काफी हाई स्कोरिंग पिच है। इस पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना कठिन कार्य हो सकता है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। मुल्तान मैं कुल 10 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच।

क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान फिलहाल विश्व की नंबर एक ओडीआई टीम है। आइए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान और नेपाल के संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
फखर जामन बल्लेबाज
इमाम उल हक़ बल्लेबाज
बाबर आजम (कप्तान) बल्लेबाज
आगा सलमान बल्लेबाज
इफ्तिकार अहमद ऑल राउंडर
मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर) बल्लेबाज
मोहम्मद नवाज ऑल राउंडर
नसीम शाह गेंदबाज
शाहीन अफरीदी गेंदबाज
हरीश रऊफ गेंदबाज
शादाब खान ऑल राउंडर

Asia Cup 2023 : ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफॉर्म, कहां होगा प्रसारण

नेपाल की संभावित प्लेइंग 11
रोहित पौडेल (कप्तान) बल्लेबाज
कुशल भूर्तेल बल्लेबाज
अर्जुन सौद बल्लेबाज
आसिफ शेख बल्लेबाज
दीपेंद्र ऐरी ऑल राउंडर
भीम सारकी बल्लेबाज
करण केसी ऑल राउंडर
कुशल माला ऑल राउंडर
संदीप लामिछाने गेंदबाज
ललित राजवंशी गेंदबाज
गुलशन झा गेंदबाज

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आए।

FAQs : पाकिस्तान vs नेपाल

एशिया कप 2023 कब से शुरू हो रहा है?

30 अगस्त

एशिया कप 2023 में पहला मुकाबला किसका है?

पाकिस्तान बनाम नेपाल

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं?

रोहित पौडेल

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram