Asian games 2023 : क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने घर लाया गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल : 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत हो गई है। यह एशियाई खेलों का 19वां संस्करण है। इस बार एशियाई खेल चीन के हांगझोऊ में खेला जा रहा है। सोमवार को एशियाई खेलों में भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का क्रिकेट का गोल्ड मेडल मुकाबला था। इस मुकाबले को भारत ने 19 रनों से जीतकर अपने नाम गोल्ड मेडल कर लिया है। भारत के जीत में गेंदबाजों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। भारत की ओर से तितस साधु ने तीन विकेट चटकाए। भाई बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना एवं जेमिमाह रोड्रिग्ज ने अच्छी पारी खेली। भारतीय महिला टीम इस बार पहली दफा एशियन गेम्स में भाग ले रही थी। ऐसे में पहले प्रयास में ही स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देश को गौरवान्वित महसूस करवाया है। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच के हाइलाइट्स पर।

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड

सोमवार को चीन के हांगझोऊ में भारतीय महिला क्रिकेट टीम एवं श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के बीच एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 19 रनों से जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने 40 एवं जेमिमाह रोड्रिग्स ने 42 रनों की पारी खेली। भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही थी और 14 ओवर में ही 86 रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद के छह ओवर में भारतीय टीम केवल 30 रन ही जोड़ सकी। 117 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही। साधु ने अपने पहले ही ओवर में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। श्रीलंका की टीम 20 ओवर खेल कर केवल 97 रन ही बना सके। इस प्रकार भारत ने इस मुकाबले को 19 रन से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से तितास साधु ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

मिल गया भारत को पहला गोल्ड मेडल, जानिए किसने जीता

भारत बनाम श्रीलंका हाइलाइट्स

  • भारत में टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
  • भारत में 20 ओवर में कुल 116 रन बनाए
  • भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली
  • 117 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम केवल 97 रन ही बना सकी
  • भारत की ओर से तितास साधु ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले को 19 रन से जीतकर एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं।

FAQs : एशियन गेम्स 2023

एशियन गेम्स 2023 कहां खेला जा रहा है?

हांगझोऊ, चीन

महिला क्रिकेट में किस टीम ने गोल्ड जीता?

भारत

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं?

ऋतुराज गायकवाड़

Join WhatsApp Channel