रविवार की स्याम चेन्नई में खेला गया चेन्नई और मुंबई के बिच ये शानदार मुकाबला जिसकी शुरुआत चेन्नई ने टॉस जीत कर बोलिंग करने का फैशला लिया और जैसी आपने और हमने सोची थी बिलकुल वैशी ही शुरुआत हुई इस महामुकाबले की CSK के गेंदबाजों ने की खलील आते ही द हिटमैन को जल्दी 0 पर उनका विकेट निकला जिसके बाद नूर ने भी काफी अच्छी गेंद बजी की दोनों ने मिल के मुंबई की पूरी बैटिंग लाइनअप को मुश्किल में डाल दिया था चलिये और बाकी चर्चा करते है
चेन्नई बनाम मुंबई मुकाबले की 1st इनिंग:
- मुंबई के लिए ओपन करने आये रोहित और रिकेलटन और रोहित को खलील पहले ही ओवर में कैच करवा देते है
- जिसके बाद विल जैक्स बैटिंग के लियर आते है जो रिकेलटन के साथ मिल कुछ रनस बनाते है लेकिन दोनों ही 13 और 11 के स्कोर बनाते है फिर एक ही ओवर में आउट हो जाते है
- जिसके बाद सूर्य और तिलक वर्मा मुंबई इंडियन की टीम को सँभालते है
- सूर्य टीम के रनस की गति बड़ा रहे थे लेकिन 29 रन ही बना पाए
- नूर की गेंद पर धोनी के हाथो सूर्य भी स्टंपिंग हो जाते है
- रोबिन मिंज भी आये और गए जिसके बाद नूर तिलक को भी 31 के score पर चलता कर देते है
और CSK से नूर ने बेहद ही बेहतरीन गेंद बाजी करि जिसमे नूर ने 18। 4 विकेट लिए और वही दूसरी और खलील ने भी 3 विकेट लिए जिसके चलते चेन्नई ने मुंबई को 155 के स्कोर पर ही रोक दिया 9 विकेट ले कर

चेन्नई बनाम मुंबई मुकाबले की 2nd इनिंग:
- चेन्नई के लिए ओपन करने आये रविंद्र और राहुल तिरपाटी और मुंबई के लिए पहले ओवर की शुरुआत करने आये ट्रेंट बोल्ट
- मुंबई के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे दीपक ने चेन्नई के लिए पहला मैच खेल रहे राहुल को मात्र 3 रन पर रोक कर पवेलियन भेज दिया
- जिसके बाद कप्तान ऋतुराज ने अपने स्कोर पर रोक न लगा कर एक अर्धशतक थोक दिया
- दूसरी और रचिन अभी भी स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन अपना विकेट बचा के रखा
- लेकिन अर्धशतक पूरा होते ही ऋतुराज आउट हो गए और उसके बाद आये शिवम् भी एक सिक्सस मार केओट हो गए
- उनके पीछे पीछे मुंबई ने दीपक हूडा और सैम करन को आउट कर के मैच में आने की कोशिश की
- फिर रचिन ने जडेजा के साथ मिल के चेन्नई को संभाला और रचिन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया
और फिर आखिर में रचिन ने सिक्सस मार के मैच को ख़तम किया
मुंबई की और से दीपक चाहर और विल जैक्स ने 1 1 विकेट लिए और विग्नेश पुथुर ने अपने मुंबई के लिए डेब्यू डे पर चेन्नई जैसी बड़ी टीम के खिलाफ चेन्नई में 3 विकेट लिए लेकिन ये अपनी टीम मुंबई को मैच न जीता सके और CSK से 4 विकेट से हार गए
कैसा रहा ये eL Classico मैच:
चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे खलील और नूर ने शानदार बोलिंग कर के टीम की जीत में महत्वपुर्ण योगदान दिया लेकिन दीपक ने आखिर में आके मुंबई के लिए 2 सिक्सस और 2 चोक लगा कर टीम का स्कोर में बढ़ोतरी कारी लेकिन चेन्नई के कप्तान ऋतुराज और रचिन ने टीम को लीड करते हुए टीम को एक बड़े मुकाबले में टीम के लिए परफॉर्म कर के टीम को जीत दिलाई और इस मैच में रविचंद्र आश्विन की भी घर वापसी आखिर कर हो ही गयी

इस मैच की कुछ खाश बाते:
इस मैच को पहले ही आईपीएल का सबसे बड़ा महामुकाबला कहा है लेकिन इस मैच में धोनी की लाइट की स्पीड में सूर्य को की गयी स्टंपिंग काश हो गयी जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है इस मैच में कई सरे दोनों टीम नए डेब्यू हुए है किसी का आईपीएल में डेब्यू हुए तो किसी का नयी टीम के लिए जैसे की खलील राहुल खलील नूर का चेन्नई के लिए डेब्यू करना और दिपक सेंटनर रॉबिन्स विल जैक्स और भी कई और नाम है लेकिन सबसे बड़ा मोमेंट जब धोनी पेड़ पहन कर मैदान में उतरे फिर वही शोर जैसे ही धोनी ग्राउंड में आये तो 125B तक का साउंड पुरे ग्राउंड में होने लगा
FAQ CSK VS MI इस मैच से जुड़े कुछ सवाल जवाब
चेन्नई बनाम मुंबई मैच में कौन रहा मैन ऑफ़ द मैच
नूर अहमद
चेन्नई से हार के बाद क्या बुमराह अगले मैच खेल पाएंगे
अभी कुछ बताया नहीं गया
क्या अगले मैच में हार्दिक की होगी वापसी टीम में
हां