इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच आत्मसम्मान की जंग

नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड मैच प्रीव्यू : भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप पूरे धूमधाम से खेला जा रहा है। यह विश्व कप अब अपने आखिरी चरण में है। अब हर मुकाबला खुद में एक निर्णायक मुकाबला होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड कप में आज नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड का मुकाबला है। यह मुकाबला पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2:00 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। आईए जानते हैं इस मुकाबले में कैसी रहेगी पिच, मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन।

नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड मुकाबले में कैसी रहेगी पिच

बुधवार को पुणे में नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके हैं। यह लड़ाई अब आत्मसम्मान की लड़ाई है। जो टीम यह मुकाबला जीतेगी उसके 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। अगर इस मुकाबले के लिए पिच की बात करें तो पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित हुई है। यहां खेले गए तीन मुकाबले में दो में लक्ष्य को पीछा करने वाले टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में टॉस एक अहम भूमिका निभा सकता है। पिच में स्पिनरों के लिए भी मदद देखने को मिल सकती है। मौसम की बात करें तो दिन में पुणे का मौसम गर्म रहने वाला है। हालांकि जैसे-जैसे शाम ढलेगी मौसम सुहावना होता जाएगा। रात में ओस गिरेगी जिसके कारण दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को आसानी होगी। 

क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंग्लैंड की टीम ने इस पूरे वर्ल्ड कप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में हैरी ब्रुक को खेलाया जा सकता है। साथ ही टीम में गस एटकिंसन की भी जगह बन सकती है। आईए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित एकादश पर।

AUS vs AFG : मैक्सवेल ने पार लगाई ऑस्ट्रेलिया की नैया

नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड संभावित एकादश
इंग्लैंड

जॉस बटलर (कप्तान)

नीदरलैंड

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान)

डेविड मलान मैक्स ओ डॉड
जॉनी बैरिस्टो वेसले बैरेसी
जो रूट कॉलिन एकरमैन
हैरी ब्रुक बेस डी लीड
लियम लिविंगस्टोन साइब्रैंड इंजलबर्च
मोईन अली साकिब जुल्फिकार
क्रिस वोक्स रॉएल्फ वेन डर मर्व
डेविड विली लोगान वेन बीक
आदिल रशीद आर्यन दत्त
मार्क वुड पॉल मेकरीन

 

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आए।

FAQs : वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप में आज किसका मुकाबला है?

इंग्लैंड और नीदरलैंड का

वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला किसके खिलाफ है?

नीदरलैंड के

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल कब खेला जाएगा?

19 नवंबर को

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram