भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल जहाँ चोट लगने के कारण कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो गए है। और बताया जा रहा है कि, उन्हें ठीक होने में अभी ,कुछ समय भी लग सकता है। और अनुमान के हिसाब से तो केएल राहुल और रोहित शर्मा को उसके चलते आराम दे दिया गया है , बता दे कि ये सब होने के बाद शिखर धवन जो की इंडियन टीम के ओपनर बैट्समैन है, उन्हें BCCI टीम की तरफ से भरिओती टीम की कप्तानी करने के लिए चुना गया है। और ये उनके लिए काफी अच्छी उपलब्धि मानी जा सकती है। हालाँकि चोटिल खिलाड़ियो को डॉक्टर्स के अनुसार करीब अभी 2 महीने का समय लगेगा। और देखना ये है कि, ऐसे में शिखर धवन किस तरह से टीम की कप्तानी संभालेंगे।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ होंगी तीन मैच सीरीज
बतया जा रहा है कि, इस बार की वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैच सीरीज का आयोजन होना है। जिसमे तीनो मैचों के लिए कप्तानी का जिम्मा शिखर धवन के ज़िम्मे है। और उन्ही के निर्णय पर टीम का भविष्य निर्भर करता है। हालाकि शिखर धवन के यूँ अचानक से कप्तान बनने पर लोग हैरानी में है। और वाकई में ही bcci के इस इस निर्णय मने तो सभी को हैरान कर दिया है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र है 72 साल की, लेकिन बॉडी देख लीजिये कमाल की बनायीं हुई है, इन सुपर दादा जी ने, करते है सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
शिखर धवन पिछले साल भी कर चुके है टीम की अगुवाई
ऐसा नहीं है कि, शिखर धवन ने पहली बार भारतीय टीम की तरफ से भारत को रिप्रेजेंट कर रहे है। और इस बार की वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ आयोजित होने वाली सीरीज में भी शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कपतानी करेंगे। और टीम की कमान संभालेंगे। उनके श्रीलंका के दौरे से लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये हैरान कर देने वाला निर्णय लिया है। और इसके बाद शिखर धवन के हाथो में टीम की कमान दे दी गयी है। और इसके साथ ही रोहित शर्मा आराम दे दिया गया है। जिसमे उनके साथ साथ ओर भी खिलाडी भी शामिल है। जिनमे रोहित के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह भी शामिल है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-ऐसा क्या कर दिया विराट कोहली ने, जिसकी वजह से इंग्लैंड के दर्शको से झेलनी पद रही इतनी आलोचना
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले