IPL First Match : RCB बनाम KKR आईपीएल इतिहास का सबसे बड़े मुकाबले में से एक है और यही आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला भी था और जो कोलकाता और बेंगलुरु के बिच खेला गया जिसमे RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जित कर पहले बोलिंग करने का फेशला किया और KKR को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और 7 विकेट से जीत हाशिल की चलिए जानते पुरे मैच की जानकारी
RCB Vs KKR मैच की पहली पारी:
- कोलकाता ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खो के 174 रन्स का एक अच्छा टोटल खड़ा किया
- KKR से अजिंक्य ने कप्तानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 31 गेंदों पर 56 बनाये
- सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रन्स का महत्व पूर्ण योगदान दिया
- RCB से कुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए
- जोश हेज़लवुड ने 2 विकेट लिए

RCB Vs KKR मैच की दूसरी पारी जिसमे 174 का पीछा करने उतरी RCB टीम:
- RCB के लिए ओपन करने आये विराट और साल्ट की जोड़ी ने कमाल कर दिया
- दोनों ने 95 रन्स की शानदार साझेदारी की
- इसमें साल्ट ने 31 गेंदों में 56 की विश्पोटाक पारी खेली
- विराट कोहली ने 59 रन्स की नाबाद खेली
- जिसमे RCB ने KKR को 7 से करारी शिकश्त दी
RCB ने इस नए सीजन की शुरुवात जीत के साथ की और KKR को हार का सामना का सामना करना पड़ा
KKR VS RCB क्या रहा रिजल्ट
RCB के नये कप्तान रजत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबजी करने का फेशला किया और KKR को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया
- जिसमे KKR का पहले ही ओवर में डीकोक के नाम का विकेट गिर जाता है
- फिर उसके बाद अजिंक्ये टीम को लीड करते हुआ रन्स स्कोर करते है
- अजिंक्ये का साथ दूसरी और से सुनील नारेण भी दे रहे थे
- पावर प्ले का फायदा उठाते हुए KKR ने अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया था
- जिसमे अजिंक्ये काफी बढ़िया खेल रहे थे और उन्होंने 31 गेंदों में 56 रन्स की बहुत सटीक पारी खेली
- और उनके साथ सुनील ने अच्छी स्टार्ट की और 44 रन्स के स्कोर पैर अपना विकेट गवा बैठे
- जैसे ही सुनील का विकेट गिरा ही था उनके पीछे अंजिंक्ये भी अपना विकेट एक बड़े शॉट खेलने के चकर में गवा बैठे
- फिर उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए कोई भी KKR का प्लेयर टीम को ठीक से नहीं संभाल पाया
- जिसका नतीजा ये रहा की KKR 20 ओवर्स में सिर्फ 174 रन्स का लक्छय खड़ा कर पाई
- फिर 175 रन्स का पीछा करने उतरी RCB टीम जिसमे विराट कोहली ने साल्ट के साथ मिलके धमाकेदार सुरुवात की
- फील साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन्स बनाये
- और RCB टीम के नये कप्तान ने 16 बॉल्स का सामना कर के 34 रन्स की संदर पारी खेली है
- विराट कोहली ने 59 रन्स की पारी खेल के लिविंग्स्टन के साथ मिल के टीम को जीत दिलाई
- इसमें विराट कोहली नाबाद रहे और 22 गेंद सेष रहते जीत को अपने नाम किया
इसके के साथ RCB को इस सीजन की पहली जीत मिली

नए सीजन की शुरुवात RCB की पहली जीत के साथ:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोलकाता को हरा कर अपना शानदार पर्दशन दिखाया है और इस सीजन की शुरुवात अपनी पहली जीत के साथ दर्ज कर ली है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु चाहेगी की आगे भी यही फोम लेके चलना चाहेगी क्युकी आने वाले मुकाबले भी RCB के लिए आसान नहीं होने वाले है जो की CSK और MI के साथ है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु इन दोनों टीमस को हलके में बिलकुल भी नहीं ले सकती है
FAQ इस मैच से जुड़े कुछ सवाल जवाब
RCB VS KKR 1st मैच में मन ऑफ़ द मैच कौन था
क्रुणाल पांडया
विराट कोहली ने कितने रन्स स्कोर किये KKR VS RCB वाले मैच में
59 रन्स