LSG VS DC Match Highlights : दिल्ली ने किया पलट वार आशुतोष ने LSG के मुँह से छिनी जीत

LSG VS DC Match Highlights: लखनऊ बनाम दिल्ली आईपीएल के इस 18 वें सीजन में दोनों टीम अपना पहला मुकाबला उतरी जो की खेला गया विशाखापटनम के ग्राउंड पर था जिसमे दिल्ली के नए कप्तान अक्सर पटेल और दूसरी ओर दिल्ली के हे पुराने व लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली ने पहले टॉस जीत कर बॉल करने का फेशला लिया चलिए अभी इस सीजन में ये 4 मुकाबला था लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला हुआ चलिए जानते है इस पुरे मैच की जानकारी शुरु से शुरु करते है

LSG VS DC Match Highlights: पहले बैटिंग करने आयी लखनऊ 1st इनिंग

  • आइडें मारकर्म ओर मिचेल मार्स दोनों लखनऊ के लिए ओपन करने आये
  • लेकिन मारकर्म ज्यादा कुछ नहीं कर पाए
  • उसके बाद मार्स का साथ देने आये निकोलस पूरन ओर दोनों ने टीम को अचे से संभाला
  • जहा मार्स ने 72 तो पूरन ने 75 रनस बना कर टीम को मजबूत ओर बड़े स्कोर तक ले गए
  • जिसके बाद ऋषभ पंत आये ओर 0 के स्कोर पर आउट होक चले गए
  • जिसके बाद मिलर ने हलकी लेकिन इंटेंट 27 रन की पारी खेली
  • लेकिन इनके आलावा बाकी ओर कोई भी प्लेयर ज्यादा कुछ खाश नहीं कर पाया

DC के लिए मिचेल स्टार्स ने 4 ओवर में 42 रनस दे कर 3 विकेट लिए जिसमे कुलदीप ने 2 ओर विपराज ओर मुकेश ने 1 1 विकेट लिए ओर अक्सर ने शार्दुल को रन आउट कर के LSG को ओर बड़े स्कोर तक जाने से रोका

mitchell marsh
mitchell marsh

 

LSG VS DC Match Highlights: DC 2nd इनिंग

  • दिल्ली के लिए जेक ओर फाफ ने ओपन किया लेकिन जेक को पहले ही ओवर में चलता कर दिया
  • 3 नंबर पर आये अभिषेक को भी 0 के स्कोर पर सार्दुल उनको भी चलता कर देते है
  • फिर रिज़वी ओर फाफ भी आउट हो जाते है पावर प्ले में ही दिल्ली की आधी टीम वापस जा चुकी थी
  • जिसके बाद कप्तान अक्सर ओर स्टब्स मिलके कुछ शॉट्स खेलते है लेकिन अक्सर 11 पे 22 कर के आउट हो जाते है
  • स्टब्स ओर आशुतोष टीम को सँभालते है लेकिन स्टब्स भी 34 के स्कोर पर आउट हो जाते है
  • लेकिन विपराज निगम आते ही 15 पर 39 की एक तेज स्कोर कर के आउट हो जाते है
  • लेकिन आशुतोष आखिर तक टीके रहे ओर आशुतोष मैच को आखिर तक ले गए
  • आखरी ओवर तक आते आते दिल्ली के 9 विकेट गिर गए लेकिन आशुतोष अभी भी मैदान में थे ओर आखरी
  • ओवर में 3 बॉल पर सिक्स मर के दिल्ली को मैच जीता दिया

लखनऊ की ओर से बोलिंग कर रहे शार्दुल ने कमल की गेंदबाजी की जिसमे शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर में 19 रन देके 2 विकेट लिए ओर बाकी सिद्धार्थ ने 2 दिग्वेश ने 2 बिश्नोई ने भी 2 विकेट्स लिए लेकिन टीम को नहीं जीता सके

ओर देखिये: चेन्नई ने शानदार जीत अपने नाम दर्ज की

aashutosh sharma
LSG VS DC Match Highlights :aashutosh sharma

 

LSG VS DC Match Highlights : लखनऊ बनाम दिल्ली मैच क्या था इस मैच में खाश

पहले बैटिंग करने आयी लखनऊ की टीम जहा से मिचेल पूरन ओर मिलर ने टीम के लिए बड़े तेज तरार बैटिंग कर कर DC को 209 रनस का बड़ा स्कोर दिया जिसका पीछे करने आयी दिल्ली की टीम शुरु में लड़खड़ा गयी जहा टीम का टॉप ऑडर सार्दुल की गेंदबाजी से ख़तम हो गया पहले ही ओवर में सार्दुल ने 2 विकेट लेके दिल्ली को बैक फुट पर दाल दिया जिसके बाद बाद टीम के मिडेल ऑडर के बैट्समैनस ने टीम को संभला अक्सर स्टब्स विपराज निगम टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया ओर आशुतोष मैच को आखिर तक ले गए जिसके बाद लास्ट ओवर में आशुतोष ने सिक्स मार के टीम को जीत दिलाई आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रनस की बहुत शानदार तरीके से दिल्ली को जीत दिला कर हमें एक रोमांचक मुकाबला दिखाया ओर दिल्ली इस मुकाबले को 1 विकेट से जीत गयी ओर आशुतोष को मन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला

FAQ इस मैच से जुड़े कुछ सवाल जवाब

राहुल को आज के मुकाबले में क्यू नहीं खिलाया गया

निजी कारण

क्या राहुल अगल मैच खेल पाएंगे

कुछ नहीं कहा जा सकता

अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आता है तो आप मुझे और हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते है इससे मुझे आत्मविश्वाश मिलेगा धन्यवाद

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram