IPL जगत का सबसे बड़ा मुकाबला अगले रविवार को रात को खेला जायेगा MI vs CSK दोनों के सभी फैंस को इस eL-CLASSICO मैच का से इंतज़ार है, और क्रिकेट जगत सभी प्रेमियों को बेशबरी से इंतज़ार है में इस मैच की चर्चाए भी बहुत तेज़ है और होना भी चाहिए, क्योकि दोनों ही टीमें IPL की सबसे सफल टीम है दोनों ही टीमों के पास 5-5 IPL ख़िताब भी है दोनों ही टीमें अपने नए सीजन की शुरुवात एक बेहतरीन जीत से करना चाहेंगी
MI VS CSK मैच की डिटेल्स:
- ये मैच रात को 7:30 बजे से खेला जाएगा
- MI और CSK का ये मैच रविवार की स्याम 23 मार्च को है
- ये मैच भी JIOHOTSTAR पर भी आएगा जो की फ्री में दर्शया जायेगा
- टिकट की कीमते 1,700 रुपये 2,500 रुपये 3,500 रुपये 4,000 रुपये 7,500 रुपये तक है
- इस मैच की टिकट बिकने की डेट 19 मार्च रात 10:30 तक है
चेन्नई Vs मुंबई हेड टू हेड रिकॉर्डस और आंकड़े पर नजर लगाए तो वो कुछ इस तरह है:
Category | मुंबई इंडियंस (MI) | चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) |
---|---|---|
कुल मैच | 37 | 37 |
जीते हुए मैच | 20 | 17 |
सबसे अधिक स्कोर | 219 | 218 |
सबसे कम स्कोर | 136 | 79 |
कुल मैचों में जीत का प्रतिशत | 54% | 46% |
ये आंकड़े दोनों टीमों के बीच खेले गए आईपीएल के इतिहास में मैचों के प्रदर्शन को दर्शाते हैं।

MI vs CSK : कौन हो सकते है दोनों टीमस के कप्तान
मुंबई इंडियंस की कमान इस बार भी हार्दिक पंड्या ही सँभालने वाले है, और चेन्नई सुरपर किंग की कमान भी पिछले सीजन के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ही सँभालने वाले है दोनों ही कप्तान चाहेंगे की सीजन की शुरुवात एक बढ़िया जीत से हो और अपनी टीम का मनोबल बनाके आगे के मुकाबलों के लिए टीम को मजबूत बनाएंगे
और देखिये : ICC New Rankings
कौन सी टीम ज्यादा बेहतर है:
- अब ये लड़ाई जितनी फील्ड के अंदर है उतनी ही बड़ी लड़ाई फील्ड के भार भी है
- बाहर क्यू है क्यूकी दोनों के फेन्स में लड़ाई चलती है की कौन सी टीम ज्यादा बेहतर है
- मुंबई के फंस का मानना है की मुंबई ज्यादा बेहतर है
- चेन्नई से और चेन्नई के फेन्स का मानना है की चेन्नई के जयादा बेहतर टीम है
- लेकिन इन्हीं के बीच कुछ फेन्स ऐसे भी निकल के आते है जो कहते है की दोनों टीमस ही बेहतर मानते है
- वो कभी ये नहीं कहते है की ये टीम बेहतर है उनका मानना है की दोनों हे IPL की सबसे बेहतरीन टीमस है

किस टीम के जीतने के चांसेज है:
- दोनों टीम्स में कुछ नहीं जा सकता है की कौन जीतेगा अगर मुंबई के आखिर के आंकड़ों को देखा जाए तो चेन्नई जीत सकती है
- लेकिन हेड टू हेड आंकड़ों को देखा जाए तो मुंबई जीत सकती है
- दोनों टीमस के जीतने के पर्सेंटेज 50-50 % है कोई भी जीत को अपने नाम कर सकती है
FAQ इस मुकाबले से जुड़े कुछ बड़े सवाल:
क्या बुमराह बनेगे इस महामुकाबले के लिए टीम का हिंसा बनेगे?
इंजरी के चलते नहीं खेल पाएंगे
CSK Vs MI का मैच कब और कितने बजे है
मैच 23 मार्च SUN 7:30
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप मेरे और भी आर्टिकल्स Samacharbuddy पर पढ़ सकते हो