RR vs KKR Match Highlights : डिकॉक की पिटाई से राजस्थान को मिली एक और हार

RR vs KKR Match Highlights : ये मैच गुवाहटी के ACA स्टेडियममें खेला गया जिसमे कोलकाता और राजस्थान आमने सामने थे और इस मुकाबले में KKR पहले टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का फैशला लिया जिसमे कोलकाता का ये फैशला बहुत बढ़िया साबित होता है और डिकॉक की पारी में सही साबित किया इस मैच के बारे में शुरू से शुरू करते है जिसमे KKR बिना किसी रोक टोक के जीत गयी

RR vs KKR Match Highlights : RR 1st इनिंग

  • राजस्थान टीम के लिए ओपन करने आये जयसवाल और संजू सेमसन
  • राजस्थान की सुरुवात आज बहुत ही स्लो थी
  • जिसमे टीम के युवा बैट्समैन जयसवाल बहुत ही आराम से खेल रहे थे
  • संजू तेज थे तो सही लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहे 11 पर 13 के स्कोर पर चलते बने
  • संजू के आउट होते ही जयसवाल भी उनके पीछे आउट हो गए
  • जिसके बाद टीम के टेम्पररी कॅप्टन रियान पराग आते है और 3 सिक्सस मार के वो भी 15 पे 25 पर आउट हो जाते है
  • और फिर नितीश और हसारंगा भी 8 और 3 के निजी स्कोर पर आउट हो जाते है
  • फजिर जुरेल आते है जो की टीम को एक अच्छी इस्थिति तक ले जाते

कोलकाता के सभी बोव्लेर्स ने भी शानदार विकेट्स निकाली अरोरा राणा अली और चक्रवर्थी सभी 2 २ विकेट ली गए और जोंसन ने भी 1 विकेट लिया और बाद ककर, RR 151 पर रोक दिया

और देखिये : पंजाब का कप्तान अय्यर पड़े गुजरात पर भारी

riyan parag
riyan parag

RR vs KKR Match Highlights : 2nd इनिंग

  • KKR के लिए ओपन करने आये मोईन अली और डिकॉक
  • जिसमे मोईन कुछ जायदा काश नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए
  • लेकिन जिसके बाद डीकॉक अपने नाम का तूफान पारि कारते है
  • जिसमे डिकॉक ने बहुत शानदार खेला
  • जिसके बाद डिकॉक ने रघुवंशी के क साथ मिलके मैच जितवाया

और रर के सभी बोव्लेर्स एक जैसे ही बेबस से नजर आये जिसके चलते राजस्थान के मात्र 4 ही विकेट गिरे

राजस्थान बनाम कोलकाता मैच क्या रहा इसमें खास

राजस्थान बनाम कोलकाता के इस मैच में जायदा कुछ तो काश हुआ नहीं लेकिन इस मैच में डिकॉक की शानदार और बेमिशाल बल्लेबाजी देखि जिसमे डिकॉक ने 97 की रनस की शानदार पारी खेली और कोलकाता कोएक सफल रन चेज में टीम को जीत दिलाई और अपने आपको साबित भी किया

DE KOCK
RR vs KKR Match Highlights DE KOCK

FAQ इस मैच से जुड़े कुछ सवाल जवाब

क्या अगले मैच में RR की कप्तानी करेंगे संजू

नहीं

इस मैच में मन ऑफ़ द मैच कोन था

डिकॉक

अगर आपको लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी वेबसाइट और मुझे फॉलो कर सकते है

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram