सादगी ऐसी कि सभी के मन को भा जाए, एक समय पर सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक रहे राहुल द्रविड़ की ये सादगी भरी अदा दिल छू लेगी आपका

कहते है, “सादा जीवन उच्च विचार”, और यही बात नाजाने कितने ही लोगों के जीवन का हिस्सा होती है। लेकिन इस बात को पूर्ण रूप से हर कोई नहीं जान पाता है। और कहते है न कि, जो जितना सादा जीवन जीता है, उतना ही उसका व्यक्तित्व निखर कर आता है। और साथ ही उस व्यक्ति की छवि भी सबसे अलग ही प्रतीत होती है। आज हम आपको राहुल द्रविड़ के बारे में बतांएगे। जिनके एक सादगी भरी तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। और वो एक इवेंट की सबसे पीछे वाली सीट पर बैठे हुए नज़र आ रहे है। और उनके फेन्स को उनकी ये सादगी भरी अदा बेहद पसंद आ रही है। और उनकी फैन फोल्लोविंग भी बढ़ गयी है। और उनके चाहने वाले के दिल में उनके लिए प्यार और इज़्ज़त भी बढ़ गयी है। और वाकई ही कबीले तरफ है,कि इतना बड़ा नामी खिलाडी स्वयं को साधारण जीवन जीनेपर ख़ुशी महसूस करता है।

बंगलुरु के बुक स्टोर की है ये वायरल तस्वीर
बंगलुरु के बुक स्टोर की है ये वायरल तस्वीर

बंगलुरु के बुक स्टोर की है ये वायरल तस्वीर

बता दे कि, राहुल द्रविड़ की ये वायरल तस्वीर बंगलूरु के एक खास और फेमस बुक स्टोर से ली गयी है। और यहां पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर जी.विश्वनाथ जी अपनी एक किताब पर चर्चा करने पहुंचे थे। जिसमे राहुल द्रविड़ भी पहुंचे हुए थे। और वो उस इवेंट की सबसे पीछे वाली बैंच पर जाकर बैठ गए थे। और ये उनकी सादगी का एक परिचय था। जिसने सभी को मोहीत कर दिया।

राहुल द्रविड़ एक महान क्रिकेट खिलाडी रहे है
राहुल द्रविड़ एक महान क्रिकेट खिलाडी रहे है

ट्विटर यूज़र Kashy ने बताया था इस घटना के बारे में

बता दे कि, इस इवेंट में ट्विटर यूज़र Kashy के दोस्त समीर ने उन्हें सबसे पहले पहचाना। और इस बारे में ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने ही ये बताया कि, उन्हें सबसे पहले उनके दोस्त समीर ने पहचाना। और राहुल द्रविड़ के बगल में बैठी हुई युवती ने भी उन्हें नहीं पहचाना। और उन्हें देखकर सभी हैरान हो गए थे। इवेंट में विश्वनाथ जी से मिलने के बाद राहुल ने सभी को हेलो किया। और उन्हें देखकर हर कोई चौंक गया था।

इसे भी अवश्य पढ़े:-मात्र 26 साल की उम्र में शुरू किया व्यापार, साधारण परिवार के लक्ष्मी मित्तल, की कहानी साधारण नहीं,कड़ी मेहनत खड़ा कर 

राहुल द्रविड़ ने सभी को अभिवादन करते हुए हेलो कहा।
राहुल द्रविड़ ने सभी को अभिवादन करते हुए हेलो कहा।

कही कुछ दिल छू लेने वाली बात

राहुल द्रविड़ ने सभी को अभिवादन करते हुए हेलो कहा। उनका मानना था कि, यह इवेंट विश्वनाथ का है, ऐसे में उन पर ही सभी की नज़रें होनी चाहिए। और इसी कारण वो सबसे पीछे सीट पर जाकर बैठ गए थे। और उनकी यही अदा सभी को भा गयी थी। और उनके फेंस ने उन्हें बधाई भी दी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-11 साल के इस मासूम ने लगायी सरकार से गुहार, कहा” मैं ट्यूशन पढ़ाकर जो भी कमाता हूँ, सब पापा दारू पीकर खत्म कर देते है

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram