SRH vs RR Highlights : आईपीएल 2025 का दूसरा मैच हैदराबाद बनाम राजस्थान के इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया लेकिन उसके बाद जो राजस्थान के प्लेयर के SRH के बल्लेबाजो ने किया RR बोलर्स के साथ हुआ है वो बातों में बताना कम पड़ जाएगा राजस्थान ने टॉस भले ही जीता हो लेकिन उसके बाद जो हुआ है उसको देखने के बाद राजस्थान प्लेयर ने भी सोचा होगा अगर बैटिंग चुन लेते तो ज्यादा अच्छा होता चलिए जानते है क्या हुआ इस पुरे मैच मै अच्छे से बात करते है
SRH vs RR Highlights मैच फर्स्ट इनिंग
राजस्थान ने पहले टॉस जीत कर पहल गेंदबाजी करने का फैशला लिया जिसके बाद SRH बल्लेबाजी करने उतरी
- SRH के दोनों ओपनर्स से शुरुवात अच्छी की लेकिन अभिषेक ने जल्दी हे अपना विकेट गवा दिया जिसमे
- अभिषेक ने 11 बॉल का सामना करके 24 रनस बनाये
- SRH का पहला विकेट गिरने के बाद आये ईशान किशन ने हेड के साथ मिलके साझेदारी शुरू की
- ईशान और हेड ने तबियत के हिसाब से RR के बोलर्स की खातिरदारी की जिसमे हेड अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए और ईशान ने अपना शतक पूरा किया
- रेड्डी और क्लासें ने भी 30+ का स्कोर कर के टीम को एक अच्छे स्कोर तक लेजाने मै सहयोग किया
- RR की और से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज तूषार देशपांडेय ने 3 विकेट लिए
- जिसमे SRH ने 286 रन का विशाल सा स्कोर खड़ा कर दिया

SRH vs RR Highlights मैच 2nd इनिंग
- विशाल से स्कोर का पीछे करने आयी RR की टीम आते ही RR ने जयसवाल के रूप मै बड़ा विकेट खो दिया
- जयसवाल का विकेट गिरा ही था उसके बाद टीम के नए कप्तान पाराग का भी विकेट गिर गया
- जिसके बाद टीम मै इम्पेक्ट प्लेयर बन के खेल रहे टीम के अशली कप्तान संजू ने टीम को लीड किया
- संजू टीम को लीड कर ही रहे तभी नितीश राणा के रूप मै एक और विकेट गिर गया
- जिसके बाद टीम को लीड कर रहे संजू का साथ देने आये ध्रुव जुरेल ने टीम को संभाला
- जिसमे संजू ने 4 छके और 7 चोक लगा के अर्धशतक पूरा किया और 66 रनस बना के आउट हो गए
- ध्रुव ने भी 70 रनस की ताबड़ तोड़ पारी खेली लेकिन वो भी गलत समय पर आउट हो गए
- जिसके बाद हेटमेर ने 42 रनस और शुभम दुबे ने 34 रनस की तेज तरार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके
- सिमरजीत सिंह ओर हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए
- जिससे RR को हार का सामना करना पड़ा
- SRH ने RR को 44 रनस से हरा कर अपनी पहली जीत हाशिल की
और देखिये : MI vs Csk Match
क्या रहा इस मैच में खास
ईशान किशन ने आज SRH के लिए डेब्यू किया ईशान किसान को खिलाना SRH को सही साबित हुआ और किशान भी SRH के भरोसे पर खड़े उतरे और अपने डेब्यू मैच मे बहुत तेजी से शतकीय पारी खेली किशान की इस ताबड़ तोड़ बाले बजी कर के शतकीय पारी खेली जिसमे ईशान किशन ने मात्र 47 गेंदों का सामना कर के 106 रनस की नाबाद पारी खेली जिसमे ईशान 6 छक्के और 11 चोक लगा कर अपना शतक पूरा किया ईशान ने बहुत ही सूज भुज के साथ शानदार पारी खेली है और इस मैच मे मैन ऑफ़ द मैच भी बने

सीजन नया लेकिन SRH का वही पिछले साल वाला अंदाज
- हैदराबाद बल्लेबाजी करने आयी और वही खूंखार बैटिंग
- SRH ने फिर से एक और बड़ा स्कोर खड़ा किया
- जिसमे 286 रनस का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है
- पहला सबसे बड़ा स्कोर भी SRH के पास है जिसमे 287 रनस बनाये थे
- सभी बोलर्स की खातिर दारी बराबरी से की
अब देखना ये होगा की SRH कर पाएगी 300 का आंकड़ा पार इसी के साथ SRH ने भी अपनी पहली जीत हाशिल कर के RCB के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप है
FAQ इस मैच से जुड़े कुछ सवाल जवाब
क्या संजू अगले मैच मे कप्तानी करते हुआ नज़र आएंगे
नहीं
क्या SRH कर पायेगी इस बार 300 रनस पार
कर सकती है
कोन रहा SRH VS RR मैच का मैन ऑफ़ द मैच
ईशान किशान
अगर आपको मेरे लिखे हुए आर्टिकल अच्छे लगते है तो आप मुझे और मेरी वेबसाइट को फॉलो कर सकते है इस से मुझे आत्मविश्वास मिलेगा