US open 2023 : नोवाक जोकोविच ने जीता यूएस ओपन, रचा इतिहास

नोवाक जोकोविच ने जीता अपने करियर का 24वा ग्रैंड स्लैम :  न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन का रविवार रात को समापन हो गया। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का 24वा ग्रैंड स्लैम जीत का इतिहास रच दिया। जोकोविच ने फाइनल में रूस के डेनिल मदेवदेव को हरा दिया। यह 36 वर्षीय नोवाक जोकोविच के करियर का चौथा मेंस सिंगल यूएस ओपन खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2011, 2015 और 2018 में भी यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब जीतने के साथ हैं जोकोविच ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, आईए जानते हैं।

उस ओपन का खिताब जीत जोकोविच ने तोड़े कई रिकॉर्ड

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के करियर का यह 24वा ग्रैंड स्लैम है। उन्होंने उस ओपन के फाइनल में रूस के डेनिल मदेवदेव को 6 -3, 7 -6, 6 -3 से हरा दिया। आपको बता दे की 2021 के यूएस ओपन फाइनल में मदेवदेव ने जोकोविच को हरा दिया था। लेकिन इस बार जोकोविच ने मदेवदेव को पहले सेट में 6 -3 से आसानी से हरा दिया। हालांकि मदेवदेव ने दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की किंतु उनकी वापसी असफल रही और जोकोविच ने 7 -6 से यह सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में जोकोविच ने 6 -3 से आसानी से जीत दर्ज कर 24वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया। ऐसा कर कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्ग्रेट  कोर्ट के रिकॉर्ड के बराबरी कर ली। जोकोविच अब मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

US open 2023 : फाइनल में टूटा रोहन बोपन्ना का सपना

कोको गॉफ ने जीता विमेंस सिंगल का खिताब

अमेरिका की युवा टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने यूएस ओपन विमेंस सिंगल का खिताब जीत लिया। उन्होंने शनिवार रात फाइनल में बेलारूस की एरिना सबालेंका को हरा दिया। पहले सेट हारने के बाद गॉफ ने शानदार वापसी की और यूएस ओपन का खिताब 2 -6, 6 -3, 6 -2 से जीत लिया। गॉफ 1999 के बाद यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली पहली टीनएज खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह कारनामा सेरेना विलियम्स ने किया था।

FAQs : यूएस ओपन फाइनल

यूएस ओपन 2023 मेंस सिंगल का खिताब किसने जीता?

नोवाक जोकोविच ने

यूएस ओपन 2023 का विमेंस सिंगल का खिताब किसने जीता?

कोको गॉफ ने

1 साल में कुल कितने ग्रैंड स्लैम होते हैं?

4

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram