हरदा के एक किसान ने एक साल में ही उगा ली इतनी सारी फसले, और बन गए करोड़पति, कृषि मंत्री भी हुए प्रभावित, पहुंचे मिलने

जब देश का युवा उन्नति करता है, तो एक परिवार उन्नति करता है और देश को भी प्रगति मिलती है। लेकिन जब एक किसान उन्नति करता है, तो पूरा देश उन्नति करता है। क्योकि किसान किसी भी देश की रीढ़ होती है। और किसान के विकास करने से देश का आर्थिक विकास भी होता है। और इसीलिए किसानो के कलयाण के लिए सरकार की तरफ से बहुत से कार्यक्रम और योजनाए बनाइ जाती है। और बहुत से किसान आज भी पारम्परिक खेती के जरिए कृषि करते है। लेकिन कुछ किसान तकनीकों के माध्यम से आज भी नई तरह की खेती कर रहे है। और सफलता प्राप्त करके नई कमाई कर रहे है। और उनके मुनाफे से देश की भी उन्नती हो रहे है। ऐसे ही एक किसान है, हरदा में जन्मे मधु धाकड़। उनका कार्य इतना बढ़िया रहा, कि खुद कृषि मंत्री कमल पटेल भी मधु धाकड़ से मिलने पहुंचे। और उनके सफलता के रहस्य जाने।

हरदा के किसान मधु धाकड़ ने उद्यानीकी की तकनीक अपनाकर कृषि की शुरुआत की।
हरदा के किसान मधु धाकड़ ने उद्यानीकी की तकनीक अपनाकर कृषि की शुरुआत की।

अनोखी तकनीक से कमाए करोड़ो रुपए

हरदा के किसान मधु धाकड़ ने उद्यानीकी की तकनीक अपनाकर कृषि की शुरुआत की। जिसमे उन्होंने टमाटर, मिर्च, मूंगफली, शिमला मिर्च अदरक आदि उगाते है। और उन्होंने इस उद्यानिकी तकनीक को अपनाकर फसले उगाई है। वो भी सिर्फ एक साल में ही। और उन्होंने इसी से कई मुनाफा कमा लिया है। और उनके इस काम को देखकर कृषि मंत्री कमल पटेल भी काफी प्रभावित हो गए थे, और उनसे मिलने पहुंच गए।

मधु धाकड़ दे रहे है किसानो को रोज़गार
मधु धाकड़ दे रहे है किसानो को रोज़गार

मधु धाकड़ दे रहे है किसानो को रोज़गार

मधु धाकड़ ने करीब 8 साल पहले इस कृषि की शुरुआत की थी। और उस वक़्त उनके पास 150 एकड़ ज़मीन थी। जिसमे उन्होंने अपने संयुक्त परिवार के साथ मिलकर इस तरह की खेती की शुरुआत की थी। जिसमे उन्होंने मात्र 12 महीनो में ही करोड़ो का मुनाफा कमा लिया था। और मधु के इस नई तरह की तकनीक के द्वारा उन्होने उस कृषि से ही मुनाफा कमाया बल्कि, उन्होंने कई किसानो को रोज़गार भी दिया है। और कई गरीब किसानो का भला भी कर रहे हे।

देश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी मधु धाकड़ की सराहना की थी
देश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी मधु धाकड़ की सराहना की थी

इसे भी अवश्य पढ़े:- बंजर धरती में भी फूंक दिए प्राण, 19 साल तक मेहनत करने के बाद खिल उठा खुशियों से जंगल, उगा चुके है 30 मिलियन से ज्यादा पेड़

मधु धाकड़ कृषि मंत्री भी आये मिलने

मधु धाकड़ के द्वारा प्राप्त की गयी इस सफलता ने उनके लिए न सिर्फ नए मुकाम खोल दिए। बल्कि उनसे कई लोग प्रभावित भी हुए है। जिनमे स्वयं देश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी उनकी सराहना की थी। और वो उनसे इतने प्रभावित हुए थे, कि वो उनसे मिलने भी पहुंच गए थे। और उनसे उनकी खेती के गुर भी जाने, क्योकि ये एक सफल किसान का उदाहरण है हमारे देश के लिए ।

इसे भी अवश्य पढ़े:-मध्य प्रदेश की इस बेटी ने किया कमाल, एक बार नहीं दो बार पास की यूपीएसी की परीक्षा, पिता चलाते है किराने की दुकान

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel