माँ का निधन के 5 दिन बाद रोते हुए दी परीक्षा, लेकिन उन आंसुओ को ही हिम्मत बनाकर दे दी यूपीएसी की परीक्षा, और बन गयी आईपीएस अधिकारी

किसी भी इंसान के लिए उसके सपने बहुत महत्व रखते है। और अगर वो सपने माता पिता की इच्छा से सम्बंधित हो, तो बच्चे भी उन्हें पूरा करने के लिए पूरा जातन करते है। और कहते है सच्चे मन से की गयी मेहनत से किया गया कोई भी काम आपको सफलता तक ले ही जाटा है। और जीवन में हर कसी को एक न एक बार परीक्षा क तो देनी ही पड़ती है। और सबसे बड़ी परीक्षा होती है, जीवन की परीक्षा। जिसमे इंसान या तो हार जाता है। या फिर जीतकर एक नया इतिहास रचता है। आज हम आपको जिस लड़की अपर्णा गु्प्ता की कहानी बताने जा रहे है, उसका नाम है अपर्णा गुप्ता। जिन्होंने यूपीएसी से भी ज्यादा एक कठिन परीक्षा को दिया। और उसमे सफलता भी हासिल की। और आज अपर्णा गुप्ता एक आईपीएस अफसर बन गयी है। और उन्होंने अपनी माँ के सपने को भी साकार किया है।

अपर्णा गुप्ता उत्तरा प्रदेश के मेरठ शहर की रहने वाली है।
अपर्णा गुप्ता उत्तरा प्रदेश के मेरठ शहर की रहने वाली है।

उत्तर प्रदेश से है अपर्णा गुप्ता

बता दे कि, अपर्णा गुप्ता उत्तरा प्रदेश के मेरठ शहर की रहने वाली है। और अपर्णा के आलावा अपर्णा की दो ओर बहने है। और अपर्णा ने अपनी प्रारम्भिक शख्स केन्द्रिय विद्यालय से पूरी की है। और अपर्णा गु्प्ता अपने स्कूल में भी अच्छा प्रदर्शन किया। वो पढाई में शुरू से ही अच्छी थी। अपर्णा ने इंजीनियरिंग करके एक सॉफ्टवेयर कम्पनी में जॉब भी की थी। लेकिन उनकी माता ने उन्हें कुछ बड़ा करने की प्रेरणा दी थी। और वो चाहती थी कि वो कुछ बड़ा काम करे।

अपर्णा को माँ से मिली प्रेरणा
अपर्णा को माँ से मिली प्रेरणा

अपर्णा गु्प्ता माँ से मिली प्रेरणा

अपर्णा शुरू से ही अपनी माँ की लाड़ली रही है। क्योकि वो सबसे छोटी थी। और सबसे बड़ी बात है कि उनकी माता जी को अपनी तीसरी बेटी के लिए शुरू से ही ताने सुनने पड़े था। जिसके कारण उनकी माता जी चाहती थी, कि अपर्णा कुछ बड़ा काम करके उनका नाम रोशन करे , और खुद को लायक बनाए। अपर्णा की माता जी उन्हें सदैव से ही प्रेरणा देती रही है और सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करती रही है ।

पहली बार की परीक्षा में ही माता का निधन हो गया
पहली बार की परीक्षा में ही माता का निधन हो गया

इसे भी अवश्य पढ़े:-इस युवा दम्पत्ति का ये बिज़नेस आईडिया इतना भा गया रतन टाटा को, कि पहुंच गए मिलने, जानिए इनका अनोखा बिज़नेस आईडिया,

पहली बार की परीक्षा में ही माता का निधन हो गया

अपर्णा बताती है कि, जब उन्होंने यूपीएसी की प्रथम परीक्षा दी थी तो उससे पांच दिन ही पहले उनकी माता का निधन हो गया था। जिसके बाद वो बिखर गयी थी। और रोते रोते हुए उन्होंने प्री की परीक्षा दी थी। जिसमे वो सफल भी हो गयी थी।उसके बाद वो मेंस में रह गयी थी। लेकिन उन्होंने हर नहीं मानी। और अपनी माँ की सलाह को याद रखा था। और उन्होंने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त करके आईपीएस अधिकारी बन गयी। और अपनी माँ का सपना साकार कर दिखाया।

इसे भी अवश्य पढ़े:-उत्तराखंड के सौरभ जोशी छा रहे है यूट्यूब पर, लॉकडाउन के दिनों में शुरू किया व्लॉगस बनाने का काम, आज कमा रहे है करोड़

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

 

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram