उत्तर प्रदेश की घटी एक दिलचस्प घटना, चोरो ने इस आदमी की गरीबी देखते हुए वापस किया सारा सामान, बाकयदा माफीनामा लिखकर लौटाया सामान

दुनिया में बहुत सी ऐसी घटनाएं ऐसी होती है, जो दिलचस्प घटना से भरी पड़ी है। और ऐसी ही दिलचस्प और बढियां कहानियां भी हम आपके लिए लेकरआते रहते है। जो कि बहुत हैरानी बहरी रहती है। और हम भी आज आपके लिए एक ऐसी ही दिलस्चस्प कहानी लेकर आये है, जिसमे हम आपको उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में घटित घटना के बारे में बताएंगे। क्योकि इसमें चोरो ने पहले एक वेल्डिंग की दुकान में चोरी की। और उसके बाद उन्हे जब दुकानदार ली हालत के बारे में पता चला, तो उन्होंने वह सारा सामान वापस कर दिया था। और यही नहीं उन्होंने एक खत के ज़रीये माफ़ी भी मांगी। जिसमे उन्होंने लिखा था कि, हमे नहीं पता था कि, आप इतने गरीब हो। और ये बाते पढ़कर न सिर्फ वो दिनेश तिवारी ही हैरान रह गया था। बल्कि पुलिस अफसर भी हैरान रह गए थे। क्योकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी चोर ने ऐसा कार्य किया हो कि, किसी चोर ने पहले ऐसे चोरी की हो, और फिर दुकानदार का सामान उसकी गरीबी देखकर वापस कर दिया हो।

उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की है ये घटना
उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की है ये घटना

उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की है ये घटना

बता दे कि, ये दिलचस्प घटना उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की बतायी जा रही है। और वहां के पुलिस दरोगा भी हैरान रह गए है। और खुद निजी तौर से उस व्यक्ति से मिलने पहुंच गए है, दिनेश तिवारी की दुकान में चोरी ही थी। बता दे कि, इस दुकानदार का नाम दिनेश तिवारी बताया जा रहा है। और ये एक छोटी सी वेल्डिंग की दुकान चलता है ,और किसी तरह से घर स खर्च चला पाता था।

दिनेश नाम के इस व्यक्ति इतने गरीब है कि, इन्होने किसी से 40 हज़ार रुपए क़र्ज़ पर लेकर ये सारा सामान खरीदा था।
दिनेश नाम के इस व्यक्ति इतने गरीब है कि, इन्होने किसी से 40 हज़ार रुपए क़र्ज़ पर लेकर ये सारा सामान खरीदा था।

इसे भी अवश्य पढ़े:-गर्व है भारत की इस बेटी पर, विदेश में पढ़कर भी नहीं भूली अपने वतन को, भारत की पहली अर्थशास्त्री महिला बनकर गौरव कमा

दिनेश तिवारी क़र्ज़ लेकर शुरू की थी दुकान

बता दे कि, दिनेश नाम के इस व्यक्ति इतने गरीब है कि, इन्होने किसी से 40 हज़ार रुपए क़र्ज़ पर लेकर ये सारा सामान खरीदा था। और किसी तरह से अपने परिवार को चला पाते थे। और जब किसी खबरी के माध्यम से चोरो को इस इंसान की गरीबी हालत के बारे में पता चला था, तो उन्होंने बाकायदा वो सारा चोरी किया हुआ एक एक सामान पैक करके वापस किया था। और यही नहीं उस सामान के ऊपर एक पर्ची भी लिखकर दी है। जिसमे उन्होंने ये भी लिखा था कि हमे माफ़ कर दो , हमे नहीं पता था कि आप इतने गरीब हो।

 ये भी लिखा था कि हमे माफ़ कर दो , हमे नहीं पता था कि आप इतने गरीब हो।
ये भी लिखा था कि हमे माफ़ कर दो , हमे नहीं पता था कि आप इतने गरीब हो।

इसे भी अवश्य पढ़े:-गर्व है भारत की इस बेटी पर, विदेश में पढ़कर भी नहीं भूली अपने वतन को, भारत की पहली अर्थशास्त्री महिला बनकर गौरव कमा

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel