कहते है कि जब वक़्त परीक्षा लेता है, तो बताकर नहीं लेता है, और जो इंसान उस परीक्षा को पार कर लेता है, वही असली खिलाड़ी कहलातीअ है। और आज जिस असली खिलाडी की कहानी हम इस लेख में लेकर आये है , उनका संघर्ष अपने आप में ही बहुत खास और अनोखा है। क्योकि इस इंसान ने तपते बुखार में भी अपनी यूपीएसी की परीक्षा दी थी। और उसमे भी सफलता हासिल करके कामयाबी की एक नई दासता ही लिख दी थी। और उनका नाम है गौरव पांडेय जी , जिन्होंने यूपीएसी की परीक्षा को न सिर्फ पास किया, बल्कि उसमे उन्होंने 168 वी रैंक भी हासिल की थी। और वो बहुत घनी बारिश में यूपीएसी की परीक्षा देने के लिए गए थे। और गौरव पांडे लगातर छह घंटो तक परीक्षा दी और घर आकर उन्हें बहुत तेज़ बुखार हो गया था। कलेकिन उन्होंने अपनी सालो की मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दिया। और पूरी तरह से अपनी संघर्ष को सफल कर दिखया।
यूपी के भदोही से है गौरव पांडेय
बता दे कि ये मेहनती लड़के गौरव पांडेय जी उत्तर प्रदेश के यूपी के भदोही के रहने वाले है। और एक साधारण से परिवार से संबंध रखते है। और उन्होंने एक मध्यम परिवार से होने के नाते काफी दिक्क़ते भी देखी है।और समझते भी है। उन्होंने अपने भविष्य और सपनो को लेकर शुरू से ही संघर्ष किया है। और हर मुश्किलों का सामना किया है। और उन्होंने बारिश में भी जाकर अपनी परीक्षा दी है। और उसमे सफलता हासिल की है।
छह घंटो तक गीले कपड़ो में दिया एग्जाम
सबसे खास बात तो ये है कि गौरव पांडेय जी ने बहुत सालो से मेहनत करके इस परीक्षा की तैयारी की थी। और जिस दिन उनकी परीक्षा थी। उस दिन बहुत तेज़ बारिश हो रही थी। और आने जाने का कोई साधन नहीं था। और इसी समय ही बहुत ही ज्यादा घनघोर बारिश भी बरस रही थी। और ऐसे में उन्होंने बिना रुके बारिश में ही चलने का फेसला लिया। और वो भीगे हुए कपड़ो में ही परीक्षा देने पहुंचे थे।
इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र है सिर्फ दो साल, लेकिन दिमाग किसी कंप्यूटर से भी तेज़ है इस बच्चे का, सवाल से पहले ही दे देता है जवाब , देखकर आप भी…
गौरव पांडे हासिल की 168 वी रैंक
गौरव ने बहुत ही मेहनत करके न सिर्फ ये UPSC परीक्षा पास की, बल्कि उन्होंने 168 वी रैंक भी हासिल की। और अपने परिवार का नाम भी रोशन किया । और ये वाकई ही में समझने वाली बात है कि इतनी मुश्किल समय में भी कोई इंसान कितना सहनशक्ति रख सकता है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-कांस्टेबल के कर्तव्य के साथ निभा रही है माँ की ज़िम्मेदारी भी, कांस्टेबल की ड्यूटी करते हुए संभालती है सात महीने
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले