जिस उम्र में बच्चे स्कूलिंग भी ठीक से नहीं कर पाते है, उस 14 साल की उम्र में पा चुके है, ग्रेजुएशन की डिग्री अगस्त्य जायसवाल, ऐसे महा तेजस्वी को प्रणाम है

जिस उम्र में बच्चे स्कूल में होते है। और ज्ञान हासिल करते है ,उस 14 साल की उम्र में अगस्त्य जयसवाल नाम का ये बच्चा कॉलेज भी पूरा कर चुके है। जी हाँ, विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है ,लेकिन यही सत्य है। अगस्त्य जयसवाल ने सिर्फ 14 साल की उम्र में मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता की डिग्री तक हासिल कर ली है। और इतिहास रच दिया है। और ये ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए है। वाकई अगस्त्य तेजस्वी बालक है, जिन्होंने इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी डिग्री हासिल कर ली है। ये वाकई अगस्त्य के लिए ईश्वर का आशीर्वाद स्वरुप है। जो उन्होंने मास्स कॉम और पत्रकारिता की डिग्री हासिल करके इतिहास रच दिया है। और उनके माता पिता को भी उन पर गर्व महसूस हो रहा है।

हैदराबाद से है अगस्त्य जयसवाल
हैदराबाद से है अगस्त्य जयसवाल

हैदराबाद से है अगस्त्य जयसवाल

बता दे कि, भारत का ये तेजस्वी बच्चा अगस्त्य जयसवाल हैदराबाद शहर से है। और कुछ ही दिन पहले उस्मानिया विश्वविद्यालय के परिणाम घोषित हुआ था। जिसमे अगस्त्य जयसवाल का भी नाम था। और जिसे देखकर सभी चौंक गए थे। क्योकि ये भारत के सबसे कम उम्र के ऐसे युवा है ,जिन्होंने 14 साल की नाज़ुक सी उम्र में ये मास कॉम की डिग्री हासिल की है। क्योकि आज से पहले किसी भी युवा ने ऐसा नहीं किया है। सामान्यतः युवा 21-22 की उम्र तक ग्रेजुएशन पूरी कर लेते है।

 अगस्त्य ने मात्र 9 साल की उम्र में अगस्त्य ने 7.5 CGP के साथ 10 वी कक्षा पास की थी
अगस्त्य ने मात्र 9 साल की उम्र में अगस्त्य ने 7.5 CGP के साथ 10 वी कक्षा पास की थी

9 साल में मेट्रिक और 11 साल में 12 वी की पास

अगस्त्य जयसवाल पहले ऐसे तेंलगाना के लड़के है, जिन्होंने मात्र 9 साल की उम्र में अगस्त्य ने 7.5 CGP के साथ 10 वी कक्षा पास की थी और 63 % अंको के साथ 12 वी पास की थी। और ये वाकई बहुत गर्व की बात है कि हमारे भारत में भी ऐसे बच्चे है, जो अपने ज्ञान से दुनिया को हेरान किये हुए है।

9 साल में मेट्रिक और 11 साल में 12 वी की पास की अगस्त्य ने
9 साल में मेट्रिक और 11 साल में 12 वी की पास की अगस्त्य ने

इसे भी अवश्य पढ़े:- मंडी में पल्लेदारी का काम किया, लोगों के यहाँ मज़दूरी करके बेटे को पढ़ाया, बेटे ने भी मेहनत करके हासिल किया मुकाम,

पढ़ाई के अतिरक्त है खेल में भी रूचि अगस्त्य जयसवाल

अगस्त्य को पढ़ाई के आलावा गेम्स भी बहुत पसंद है। और वो टेबल टेनिस खेलना पसंद करते है। और वे सामान्य छात्रों की तरह एक हाथ से नहीं बल्कि अपने दोनों हाथो से लिखते है ,इससे आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है कि उनका IQ लेवल कितना बढ़िया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:- मंडी में पल्लेदारी का काम किया, लोगों के यहाँ मज़दूरी करके बेटे को पढ़ाया, बेटे ने भी मेहनत करके हासिल किया मुकाम, जल�.

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram