सिर्फ 15 साल की उम्र में सोच लिया था कि फैशन डिज़ाइनर बनूँगी, और बनकर दिखाया भी, किराय के कमरे से मकान मालिक ने बहार निकाल दिया लेकिन…

महिलाओ के लिए समाज में पहचान बनाना शुरू से ही एक चुनौती रही है। और अक्सर अपनी अस्तित्व के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा है। और इतिहास खुद इस बात का गवाह है , कि स्त्री ने कितने संघर्ष झेले है। और अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई की है। और आज हम जिस महिलाओ की कहानी आपके सामने लेकर आये है। उनकी कहानी भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। हम सभी को उनकी ज़िंदगी से सीखना चाहिये। जिससे कि हम भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उनका नाम है अनीता डोंगरे। जिनकी कहानी आपको बहुत प्रेरित कर देगी। और जीवन में अग्रसर होने के लिए भी प्रेरित करेगी , उन्होंने कभी एक ऐसा समय देखा था, कि उन्हें एक किराये के घर में रहना पड गया था। औरकिराये के पैसे कभी कभी न होने की वजह से उन्हें मकान मालिक बाहर निकल देता था। लेकिन अनीता डोंगरे ने उन मुश्किलों में ही खुद को संवार , और आज वो फैशन डिजाइनिंग की सबसे बड़ी बिज़नेस वुमन है।

अनीता डोंगरे का जनम एक सिंधी परिवार में हुआ था।
अनीता डोंगरे का जनम एक सिंधी परिवार में हुआ था।

सिंधी परिवार में जन्मी थी अनीता डोंगरे

अनीता डोंगरे का जनम एक सिंधी परिवार में हुआ था। और ये एक ऐसे परिवार में जन्मी थी, जहाँ पर महिलाओ को स्वत्रंतता नहीं मिलती थी। और जिसके कारण महिलाओ को घर से बाहर तक निकलने की आज़ादी नही थी। और काम करने तक बिल्कुल भी आज़ादी नहीं थी । ऐसी ही परिवार से निकलकर उन्होंने अपनी एक पहचान भी बनायी। और अनीता डोंगरे एक सफल बिज़नेस खड़ा करने में सफल भी रही है।

अनीता सिर्फ 15 साल की थी, जब उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के बारे में सोचा था ,
अनीता सिर्फ 15 साल की थी, जब उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के बारे में सोचा था ,

अनीता डोंगरे 15 साल की उम्र में सोचा फैशन डिजाइनिंग के बारे में

अनीता सिर्फ 15 साल की थी, जब उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के बारे में सोचा था , दरअसल उनकी माता जी तीनो भाईयो बहनो के कपडे सिला करती थी, जो कि उन्हे भी बहुत दिलचस्पी भरा काम लगता था। और उन्होंने उस वक़्त जब वो सिर्फ 15 साल की ही थी। तभी सोच लिया था, कि क्यू वो फैशन डिजाइनिंग की ही पढ़ाई करेगी। और उसी में बेहतर करेंगी।

अनीता अपनी बहन के साथ किराये पर रहती थी।
अनीता अपनी बहन के साथ किराये पर रहती थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-मीशो की दिलचस्प कहानी कुछ ऐसी है, परेशानी का निकाला गज़ब का समाधान, बना दिया करोड़ो का बिज़नेस ,जानिये मीशो की कहानी

मकान मालिक निकाल देता था घर से

अनीता अपनी बहन के साथ किराये पर रहती थी। और जयपुर की महिलाओ के कपडे और रहन सहन के हिसाब से उन्होंने कपडे तक सिलने शुरू किये। लेकिन कई बार उन्हें किराये के पेसे नहीं होते थे तो मकान मालिक घर से ही बाहर निकाल देते थे। और कई बारे तो उन्हें ऐसी ही परेशानियां देखनी पढ़ती थी , लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। और उन्होंने खुद का एक ब्रांड शुरू किया। जिसमे उनके द्वारा बनाये गए कपड़े की मांग बढ़ने लगी। और देखते ही देखते करोड़ो की मालकिन बन गयी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता की अचानक मृत्यु से आहत होकर छोड़ा आईएएस बनने का सपना, घर की ज़िम्मेदारी के चलते शुरू किया मसाले का काम, आज बन गए 

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram