एक 8 साल के बच्चे से कोई किस प्रकार की अपेक्षा रख सकता है। यही कि वो हसे खेले, कूदे ,कोई खेल में आगे रहे, और खुश रहे। बस ! दरसल ये एक सामान्य सोच है। लेकिन क्या हो जब एक 8 साल का बच्चा ये सब न करके कोई बिज़नेस शुरू करे तो ? वैसे बात हैरान करने वाली है ,लेकिन सही है। जब ये बच्चा 8 साल का था तभी इसके माता पिता ने इसे लैपटॉप लाकर थमा दिया था। और वो भी खेलने कूदने की उम्र में खिलोनो से खेलने के बजाय लपटोंप से खेलता था। और अयान चावला ने ऐसे ऐसे करते करते कोडिंग सीखा, और बिज़नेस के नए नए आइडियाज सीखे। और शुरू किया कुछ हैरानी भरा सफर।
13 साल की उम्र हासिल किया सारा तकनीकी ज्ञान
लॅपटॉप आने के बाद अयान चावला ने सारा तकनीकी ज्ञान हासिल किया। और उस वक़्त अयान मात्र 13 साल के थे, और अयान चावला 13 साल की उम्र मे एक कम्पनी भी शुरू की थी, जिसका नाम था group of buddies और उसके लाखों ग्राहक भी बन गए। लेकिन उनका रास्ता यहीं नहीं रुका, उन्होंने एक ओर कम्पनी की स्थापना की, जिसका नाम था global web mount । और उन्होंने 18 साल की उम्र तक आते आते अपनी कम्पनी asian fox developments के 5 साल पुरे किये, इस तरह उनका इतना जवानी और हंसने खेलने का जीवन तकनीकों में गुज़रा।
इसे भी अवश्य पढ़े:- एक कॉलेज बॉय की कहानी, जिसने परेशनियो को झेलकर निकाला समाधान, और कमा डाले 20 करोड़ रुपए
अयान चावला ने विदेशों में भी किया अपनी कम्पनी का व्यापार
अयान चावला ने अपनी कम्पनी का विस्तार सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने विदेशों में भी इसका विस्तार किया, और इंग्लैंड, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया जैसी कम्पनी को भी अपने साथ जोड़ा, और उनके कई अंतराष्ट्रीय ग्राहक भी बन गए।
अयान चावला के सहकर्मचारी थे उम्र में काफी बड़े
सबसे कमाल की बात तो तब हो गयी, जब अयान चावला के साथ काम करने वाले सह कर्मचारी उनसे उम्र में काफी बड़े थे, जो कि आपको हैरान कर देगा, अयान बताते है, कि उनके कई ग्राहक उनसे ज्यादा उनके कर्म चारी की बातों पर ध्यान देते है। और उन्हें उम्र में छोटा मानकर उनसे ज्यादा बात नहीं करते। और उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है। लेकिन जल्द ही सभी लोग अयान के गुणों को समझने लगे और उनके प्रयासों को देखकर उन्हें सराहने लगे।
अयान चावला प्रधानमंत्री कार्यालय से मिला सम्मान
अयान चावला न सिर्फ सबसे कम उम्र के युवा है ,बल्कि वो सबसे पहले ऐसे युवा भी है ,जिन्होंने इतनी सी कम उम्र में एक कम्पनी खड़ी की है। और ऐसा पहली बार किया है किसी ने ,और अयान को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- आधी रात को ड्यूटी के बाद 10 किलोमीटर की दौड़ लगाता है, 19 साल का ये लड़का प्रदीप महरा, आर्मी में जाने का है सपना
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार buddy.com के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!