आज हम एक ऐसे किसान की कहानी बताने वाले है, जिसने पहले पुलिस सेना में बतौर DSP रहकर अपनी सेवा दी। और फिर रिटायर होने के बाद उन्होंने देश की धरती माँ की सेवा में अपना जीवन संवारा। उनका नाम है पार्थी भाई चौधरी। जो कि गुजरात के आलू किंग के नाम से मशहूर है। और उन्होने न सिर्फ खुद सफल किया, बल्कि वो कई गरीब किसान परिवारों को भी कार्य देकर उनका भला कर रहे है। आज पार्थीभाई चौधरी एक सफल किसान ही नहीं, बल्कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी भी रह चुके है। उन्होंने तो बल्कि आलू उगाने में नीदरलैंड जैसे देश का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वाकई भारतीय होने पर गर्व होता है। आईये जानते है, कि पार्थी गोयल ने ये सफर कैसे तय किया है।
किसान के बेटे है पार्थी भाई चौधरी
वैसे पार्थी भाई ने कई साल इस देश की सेवा है। लेकिन उनका मन अंदर से एक किसान भी है। उनके पिता भी एक किसान है। और जब पार्थी भाई पुलिस सेवा में थे, तो सम मिलने पर वो खेतो में काम किया करते थे। पार्थी कुल 5 भाई है। उनके पिता ने उनमे आपस में ज़मीन बाँट दी थी। और पार्थीभाई चौधरी के हिस्से में जितनी ज़मीन थी, उन्होंने उतने में ही खेती करना शुरू कर दिया था। उन्हें जब भी समय मिलता था। वो खेतो में पहुंच जाते थे। और खेती करते थे।
पार्थीभाई चौधरी आलू की खेती में होने लगा मुनाफा
पार्थी भाई ने शुरू में पहले की तरह की खेती करने पर विचार किया। और उन्होंने अंत में आलू की खेती करने का निर्णय लिया। उन्हें धीरे धीरे बहुत मुनाफा होने लग और फिर उन्होने आसपास की कई ज़मीन भी खेती बढ़ाने के लिए खरिद ली थी। और उसमे भी आलू उगाकर व्यापार करते थे। उन्होंने करीब 16 गरीब किसान परिवारों को रोज़गार भी दिया है। उन्होंने अपने क्षेत्र बनास कांठा आलू का सबसे बड़ा हब बना दिया है। और अब बनासकांठा आलू की खेती के लिए जाना जाता है। .
इसे भी अवश्य पढ़े:-माँ ने चूड़ियां बेचकर पाला बेटी को, तो भाई ने ऑटो रिक्शा चलाकर पढ़ाया बहन को , मेहनत करके वसीमा शेख बन गयी डिप्टी कलेक
पार्थीभाई चौधरी तोड़ दिया नीदरकाण्ड का रिकॉर्ड
पार्थी भाई ने इतनी सफलता हासिल कर ली कि उन्होंने नीदरलैंड के एक किसान तक का भी रिकॉर्ड तोड दिया था, जिसने करीब प्रति हेक्टेयर 84 मीट्रिक टन आलू उगाये थे। और पार्थी भाई का नाम फोर्बस की सूचि में भी दर्ज़ हो चुका है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-इस भीषण गर्मी में आता जाता हर इंसान पी सके, ठंडा पानी, इसलिए इस शख्स ने राहगीरों के लिए लगा दिया फ्रिज, गजब तरीका समा…ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले