बिहार की बेटी सीमा को मिल गए नए पंख, पहले एक पैर से कूदकर जाती थी स्कूल, अब मिल गयी है ट्राईसाइकिल, सोनू सूद भी करेंगे मदद

कहते है कि अगर आपके सपने बड़े है, तो उन्हें पूरा करने की है जद्दो जहद ओर भी बढ़ जाती है। और फिर सफलता के लिए प्रयत्न करना ओर भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन नामुमकिन नहीं होता है। भले ही रास्ते में कितने मश्किले ही क्यों न अजाए। हमे हार नहीं माननी नहीं चाहिए। और संघर्ष ही सफलता का नियम होता है। और अगर संघर्ष न हो तो सफलता की कोई कीमत नहीं होती है। और फिर ऐसे में कोई न कोई मदद का हाथ ज़रूर बढ़ाता है। आज हम आपको बिहार की एक बहुत ही बहादुर बेटी सीमा की कहने सुनने वाले है। जिसका एक पैर न होने की वजह से उसे रोज़ स्कूल एक पैर पर कूदकर जाना पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हें स्कूल जाने में बहुत म परेशानी होती है , लेकिन ये लड़की हार नहीं मानती और हालातो से जीतकर खुद की एक नई पहचान बना रही है।

प्रशासन ने दे दी ट्राई साइकिल
प्रशासन ने दे दी ट्राई साइकिल

प्रशासन ने दे दी ट्राई साइकिल

बता दे कि, सीमा नाम क इस लड़की की खबर खबरों मे आने के बाद वहां के प्रशासन को इस बात की खबर लगी तो, पूरी प्रशासन की टीम सीमा के घर जा पहुंचे। और उन्होंने सीमा को ट्राइसाइकिल दे दी। जिसके बाद वहां के प्रशासन की बहुत तारीफ़ की जा रही है। और ये ट्राय साइकिल मिलने से सीमा के सपनो को पंख मिल गए है। क्योकि पहले वो एक न पैर न होने की वजह से दुसरे पैर पर कूदकर जाती थी। लेकिन अब वो ट्राई साइकिल की सहायता से आराम से स्कूल जा सकेंगे।

जिला अधिकारी ने सराहा सीमा को
जिला अधिकारी ने सराहा सीमा को

जिला अधिकारी ने सराहा सीमा को

सीमा के इस अनोखे प्रयास को जमुई के जिला अधिकारी अवनीश कुमार ने काफी सराहा है। क्योकि उन्होंने उसके होसले की तारीफ़ भी की। कहा कि सीमा का पढ़ाई का ये होंसला बहुत काबिले तारीफ़ है। और तो और उसकी यूँ पढ़ाई के प्रति लगन सभी के लिए होंसले देती है। वाकई यहाँ पर हमे शिक्षा के महत्व को समझने की ज़रूरत हेउ कि ऐसी में एक लड़की कितनी हिम्मत के साथ शिक्षा प्राप्त करने के लिए सिर्फ एक पैर पर कूदकर स्कूल जाती है।

सोनु सूद ने भी दिया मदद का आश्वासन
सोनु सूद ने भी दिया मदद का आश्वासन

इसे भी अवश्य पढ़े:-क्रिकेट के पूर्व कप्तान युवराज सिंह बन गए है पापा, घर आया नन्हा मेहमान, जल्द ही होगा भव्य स्वागत

सोनु सूद ने भी दिया मदद का आश्वासन

अभिनेता सोनू सूद ने भी सीमा नाम की इस बेटी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है ,. और अपने ऑफिशल ट्वीट अकाउंट से पोस्ट की है। और उन्होंने पोस्ट करते हे लिखा है कि,अब सीमा एक पैर से नहीं दोनों पैरो से कूदकर स्कूल जाएगी, टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनों पैरो से चलने का समय आ गया है ।

इसे भी अवश्य पढ़े:-वाह रे ! डीएम साहब, ज़मीन पर बच्चो के साथ बैठकर खाया खाना, भा गया ये अनोखा अंदाज़ सभी को

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram