धन्य है भारत की ये बेटी, बिना कोई कोचिंग के की आईएएस बनने की तैयारी, 39वी रैंक हासिल करके बनी अफसर, आज संभाला CDO का पदभार

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि, यूपीएसी देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। और इसे पास करना बहुत मुश्किल होता। है। लेकीन कई युवा जो पूरी मेहनत से इस परीक्षा को समय दते है। और पुरे मन से इसकी तैयारी भी करते है। वैसे आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जिसमे सफलता के साथ आपको संघर्ष का असली महत्च भी समझने को मिलेगा। आज की कहानी है अपूर्वा पांडेय की। जिन्होंने यूपीएसी में न सिर्फ सफलता हासिल की है, बल्कि उन्होंने 39वी रैंक भी हासिल की है। और अब वे उत्तराखंड के पौड़ी जिले में CDO का पदभार संभाला है। और उनके द्वारा उत्तराखंड को गर्व मेहसूस है। वाकई में देश की इस बेटी पर गर्व की अनुभूति होती है। वैसे अपूर्वा पांडेय ने इससे पहले भी देहरादून में संयुक्त मेजिस्ट्रेट की ज़िम्मेदारी अच्छे से संभाली है।और उनके द्वारा इस कार्य से पूरा प्रदेश गर्वित जो गया है।

मूलरूप से देखे तो, अपूर्वा पण्डे जी उत्तराखंड की ही रहने वाली है। और हल्द्वानी से सम्बन्ध रखती है।
मूलरूप से देखे तो, अपूर्वा पण्डे जी उत्तराखंड की ही रहने वाली है। और हल्द्वानी से सम्बन्ध रखती है।

हल्द्वानी से है अपूर्वा पांडेय

अगर मूलरूप से देखे तो, अपूर्वा पण्डे जी उत्तराखंड की ही रहने वाली है। और हल्द्वानी से सम्बन्ध रखती है। और उन्होने 2017 की यूपीएसी की परीक्षा में न सिर्फ सफलता हासिल की है। बल्कि उन्होंने उसमे 39 वी रैंक हासिल करके देश को सम्मान भी दिया है ,और इन सबसे ये साबित भी किया है। कि भारत की बेटीया भी किसी से भी कम नहीं है। और हर क्षेत्र मे सबसे आगे है।

कुछ ऐसे की थी अपूर्वा ने तैयारी
कुछ ऐसे की थी अपूर्वा ने तैयारी

इसे भी अवश्य पढ़े:-इंजीनियर बिटिया ने बना डाला सीवेज पाइप में ही अपना आशियाना जुग्गी झोपड़ियो के लिए बनाना चाहती है समाधान

कुछ ऐसे की थी अपूर्वा ने तैयारी

सबसे खास और बड़ी बात तो ये है कि, अपूर्वा IASकी इस सफलता के पीछे न सिर्फ उनकी मेहनत का हाथ है। बल्कि उन्होंने किसी भी तरह की कोई कोचिंग या क्लासेस नहीं ली है। और सिर्फ बेसिक किताबो से ही पढ़ा है। और बाकी उन्होंने इंटरनेट की मदद से भी पढ़ाई की है। और ये सफलता पायी है। और आज अपूर्वा उत्तराखंड के पौड़ी जिले में CDO का पदभार संभाल रही है।

आज अपूर्वा उत्तराखंड के पौड़ी जिले में CDO का पदभार संभाल रही है।
आज अपूर्वा उत्तराखंड के पौड़ी जिले में CDO का पदभार संभाल रही है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-हाथो की मेहँदी अभी उतरी भी नहीं थी, कि एक पैगाम आया कि, “पति शहीद हो गया”, देश की सेवा करते हुए ये जवान

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram