दोनों पैर ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी खुद को कमज़ोर नहीं समझा ,और बोर्ड की परीक्षा में हासिल किये 100 प्रतिशत मार्क्स, बन गए टॉपर

कई बार हमारे दिल को कुछ ऐसी कहानियां छू जाती है, जो वाकई में अनोखी और अलग होती है। और हमे जीवन को गहराई से समझने पर मजबूर कर देती है। यही कारण है कि, हमे हमेशा सीखते रहना चाहिए। जीवन की महत्वता को समझते हुए आगे बढ़ना चाहिए। आज की कहानी समर्पित है डोसा के रवि कुमार मीणा को , जिनके दोनों ही पैर काम नहीं करते है। और वे शारीरिक अक्षमता से जूझ रहे है। लेकिन बावजूद इन सबके उन्होंने हार नहीं मानी है। और वे बोर्ड टॉपर बन गए है। और आज वो एक मिसाल भी बन गए है।और उन लोगो के लिए एक जवाब है, जो वक़्त के हाथो खुद को मजबूर छोड़ देते है। और आगे बढ़ने के लिए नहीं सोचते है। और सब कुछ हालातो पर छोड़ देते है। एक साधरण व्यक्ति के लिये भी यूँ कोई परीक्षा पास करना मुश्किल होता है। और ऐसे में शारीरिक समस्या से जूझ रहे रवि कुमार ने तो 100 में से 100 प्रतिशत नंबर लाकर एक प्रेरणा देने का काम किया है वाकई उनकी हिम्मत और जस्बे को सलाम है। और वे बहुत हिम्मती है।

राजस्थान माध्यमिक बोर्ड के रिजल्ट में किया टॉप
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड के रिजल्ट में किया टॉप

 राजस्थान माध्यमिक बोर्ड के रिजल्ट में किया टॉप

रवि कुमार मीणा जो कि राजस्थान के माध्यमिक बोर्ड के 12 की परीक्षा मे टॉप किया हे। और हाल ही में उन्होंने हर विषय में पुरे मार्क्स हासिल करके इतिहास ही रच डाला है। और उन्होंने उन लोगों के लिए एक प्रेरणा दी है, जो अपनी कमज़ोरी को हालत के नाम पर मड देते है। और आगे नहीं बढ़ पाते है। और रवि कुमार जी ने इसी का जवाब दिया है।

हासिल किये 100 में से 100 प्रतिशत अंक
हासिल किये 100 में से 100 प्रतिशत अंक

इसे भी अवश्य पढ़े:-स्कूल ने भर्ती से कर दिया था कभी इंकार, लेकिन माँ ने ज़िद्द करके एडमिशन करवाया, आज वही बेटी बन गयी बड़ी कम्पनी की बॉस

रवि कुमार मीणा हासिल किये 100 में से 100 प्रतिशत अंक

रवि मीणा राजस्थान के डोसा जिले के माध्यमिक बोर्ड के छात्र है। और वे एक आर्ट्स सेक्शन के ही विद्यार्थी है। और उन्होंने हिंदी, राजनीती विज्ञान, इतिहास, भुगोल में 100 में से 100 नंबर हासिल किये है, जो वाकई ही कबीले तारीफ है। रवि के दोनों पैर तो है, लेकिन वो ठीक से काम नहीं कर पाते है। जिसके कारण रवि को काफी दिक्क़ते होती है। लेकिन उनके सफलता और कामयाबी के आगे ये कमज़ोरी कुछ भी नहीं है।

रवि मीणा राजस्थान के डोसा जिले के माध्यमिक बोर्ड के छात्र है। और वे एक आर्ट्स सेक्शन के ही विद्यार्थी है।
रवि मीणा राजस्थान के डोसा जिले के माध्यमिक बोर्ड के छात्र है। और वे एक आर्ट्स सेक्शन के ही विद्यार्थी है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-शादी के समय पर बहन पिता को याद करके रो पड़ी, भाई ने तोहफे में दिया दिव्यंगत पिता की मूर्ति, जिसे देख छलक पड़े आँखों से

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram