12 वी पास पावर मैन का देसी जुगाड़, कर रहे है गाँव के घरो को रोशन, ज़िंदगी के 18 साल लगा दिए बिजली पैदा करने में, निरंतर प्रयास से हासिल की सफलता

हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है। क्योकि पढ़ाई से इंसान अपना हर वो सपना पूरा कर सकता है,जो हम पूरा करने की इच्छा रखते है। लेकिन कभी कभी हालात ऐसे हो जाते है कि व्यक्ति या तो गरीबी के चलते नहीं पढ़ पाता , या फिर किसी मज़बूरी के चलते। लेकिन कहते है न कि कुछ अलग करने का जूनून हो तो फिर आप हर मुश्किल को पार कर सकते है। चाहे फिर कितनी ही अड़चन क्यों न आजाये। एक शख्स जो की सिर्फ 12 वी पास है। लेकिन उनका कारनामा सुनकर आप दंग रह जायेंगे। उनका नाम है केदार प्रसाद, जो कि झारखंड के दुलमी प्रखंड के बयांग गांव के रहने वाले है। और उनके गाँव में बिजली की समस्या बहुत समय से थी। जिसकी वजह से गाँव वाले भी काफी परेशान रहते थे। लेकिन केदार ने बिजली का उदपादन करके सभी को चौंका दिया है।

केदार प्रसाद जी ने साल 2004 में ही बिजली उदपादन का प्रयास शुरू कर दिया था
केदार प्रसाद जी ने साल 2004 में ही बिजली उदपादन का प्रयास शुरू कर दिया था

18 साल की मेहनत के बाद तैयार हुई बिजली

केदार प्रसाद जी ने साल 2004 में ही बिजली उदपादन का प्रयास शुरू कर दिया था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और डटे रहे। और शुरू में वो12 वोल्ट की बिजली का उदपादन करने में सफल रहे थे। लेकिन साल 2014 मे उन्होंने एक किलोवाट की बिजली तक का भी उदपादन कर लिया था। और फिर उन्होंने अपने इस प्रयोग को आगे भी जारी रखा।

केदार प्रसाद मात्र 12 वी है, और उन्होंने हाइस्कूल डभातू से मैट्रिक की है
केदार प्रसाद मात्र 12 वी है, और उन्होंने हाइस्कूल डभातू से मैट्रिक की है

12 वी पास है केदार प्रसाद

आपको बता दे कि केदार प्रसाद मात्र 12 वी है, और उन्होंने हाइस्कूल डभातू से मैट्रिक, छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज से इंटर व रामगढ़ कॉलेज से बीए पार्ट-वन की पढ़ाई की है। और मज़बूरी के चलते वे आगे नहीं बढ़ पाए। 12 वी पास केदार प्रसाद के इस मेहनत में सफलता मिलते मिलते 18 साल लग गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। और 18 साल की तपस्या के बाद आखिर बिजली बना ही ली है। उनके इस प्रयोग से न सिर्फ उनके गाँव वाले खुश है। बल्कि हैरान भी है। अब जल्द ही उम्मीद है कि, केदार के इस प्रयोग से हर घर रोशन हो सकेगा।

केदार ने लगभग 3 लाख रुपए से इस अनोखे प्रयोग में लगाए
केदार ने लगभग 3 लाख रुपए से इस अनोखे प्रयोग में लगाए

इसे भी अवश्य पढ़े:- पहली ऐसी महिला जो बनी नक्सलवादी क्षेत्र से निकलकर आईएएस अफसर, पहले बनी आईपीएस, फिर आईएएस

केदार प्रसाद ने खुद से लगाये 3 लाख रुपए

कुछ अलग करने के चाह ने केदार प्रसाद को हिम्मत दी है। और उन्होंने कभी भी अपने बारे में नहीं सोचा। और अपनी ही जेब से पैसा बचा बचाकर उन्होंने लगभग 3 लाख रुपए से इस अनोखे प्रयोग में लगाए। और बिजली का उदपादन करने में सफल हो गए। और केदार का कहना है, कि उन्हें सरकारी सहयोग की भी आवश्यकता है। क्योकि अभी इस प्रोजेक्ट में अभी करीब 30-35 लाख तक का खर्चा ओर आना है। है जो की उनके पास नहीं हो पा रहे है।

 केदार का कहना है, कि उन्हें सरकारी सहयोग की भी आवश्यकता है
केदार का कहना है, कि उन्हें सरकारी सहयोग की भी आवश्यकता है

इसे भी अवश्य पढ़े:-लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया खेती का काम, IIT टोपर ये युवक सवार चुका है 35,000 लोगों का जीवन

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram