आँखों से बाधिर होते हुए भी बनायीं अपनी अलग राह, अब्दुल कलाम को आदर्श बनाकर पार की मुश्किलें बन गयी यूपीएसी टॉपर

कहते है कि अगर हिम्मत और जस्बा का संग हो जाय, तो सफलता मिलती ज़रूरी है। चाहे फिर उसमे थोड़ा समय लग जाय लेकिन सफलता, हासिल ज़रूर होती है। आज की कहानी है एक नेत्रहीन लड़की की सफलता की। जिसमे संघर्ष तो है ही , साथ ही है जीवन से ही मिली मुश्किलें भी। उनका नाम है आयुषी। जिन्होंने हाल ही में जारी हुए यूपीएसी के एग्जाम को न सिर्फ पास किया, बल्कि उसमे अच्छी खासी रैंक भी हासिल हासिल की है। और इतिहास ही रचा दिया है। क्योकि उन्होंने इस परीक्षा को न सिर्फ पास किया, बल्कि उसमे उन्होंने 48 वी रैंक भी हासिल की है। और आयुषी IAS के लिए यूपीएसी से ज्यादा जीवन की चुनौतियां मुश्किल रही है, क्योकि वो जन्म से ही नेत्रहीन है। और उन्हें खुद को साबित करने के लिए खुद से भी बहुत संघर्ष करना पड़ा है , हालांकि उन्होंने खुद को साबित करके ही दिखा दिया है।

देश भर में यूपीएसी में 48 वा स्थान पाने वाली आयुषी दिल्ली के खेड़ा गाओं की रहने वाली है।
देश भर में यूपीएसी में 48 वा स्थान पाने वाली आयुषी दिल्ली के खेड़ा गाओं की रहने वाली है।

दिल्ली से है आयुषी

बता दे कि देश भर में यूपीएसी में 48 वा स्थान पाने वाली आयुषी दिल्ली के खेड़ा गाओं की रहने वाली है। और उन्होंने इस बार के यूपीएसी के परिणाम स्वरुप में देश भर के टॉप 50 चयनित लोगों में आपन जगह बनायीं है। और 48 व स्थान हासिल किया है। और बचपन से ही नेत्रहीन होने के बाडी भी उन्होंने खुद से ही संघर्ष करके एक पहचान स्थापित की है। और समाज में फ दायरों को तोड़कर खुद की एक पहचान स्थापित कियता है।

शुरू से रही है पढ़ाई में अव्वल
शुरू से रही है पढ़ाई में अव्वल

आयुषी शुरू से रही है पढ़ाई में अव्वल

आयुषी IAS पढ़ाई में शुरू से ही गंभीर रही है। और उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के समय भी अच्छे अंको से पढ़ाई पास की है। और इन्ही सब करने के उनका पढ़ाई से जुड़ाव रहा। और खुद से ही उनके अंदर पढ़ाई को लेकर जागृति रही है। और उन्होंने पढ़ाई को शुरू से ही तवज्जो दिया है। और इसी कारण से वो हमेशा ही स्कूल में टॉपर रही है।

अब्दुल कलाम है जीवन के आदर्श
अब्दुल कलाम है जीवन के आदर्श

इसे भी अवश्य पढ़े:-पूर्व क्रिकेट खिलाडी सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, कहा इन खिलाड़ियों के बिना जीतना है 

आयुषी IAS अब्दुल कलाम है जीवन के आदर्श

आयुषी IAS के जीवन में शुरू से ही कठिनाईयां रही है। और उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन उन्होंने जीवन के इस पड़ाव में हार नहीं मानी। और उन्होंने अब्दुल कलाम की बातो को आदर्श बनाकर जीवन में आगे बढ़ने की सोची है। और वे जीवन में सदैव उनके विचारो का मार्गदर्शन भी करती है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-शानदार गेंदबाज़ उमरान मलिक ने बनाया नया रिकॉर्ड, 163.7 KMPH की स्पीड से तोडा पाकिस्तानी गेंदबाज़ अख्तर का तोडा रिकॉर्ड

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel