यूपीएसी परीक्षा की तैयारी करना ही कितना कठिन होता है। लेकिन कई युवा ऐसे भी है, जो कि पारिवारिक जिम्मेदारियां संभालकर भी यूपीएसी जैसी कठिन परीक्षा को न सिर्फ पास करते है, बल्कि उसमे सफलता भी हासिल करते है। हम ऐसे ही एक उदाहरण से समझ सकते है बुशरा बानो के बारे में। जिन्होंने एक फुल टाइम जॉब के साथ साथ न सिर्फ अपना परिवार को संभाला, बल्कि अपने 2 साल के बच्चे को भी पाला पोसा। और बुशरा बानो ने यूपीएसी की परीक्षा को पास करके समाज के सामने एक मिसाल कायम की है। और उन के द्वारा बताई गयी रणनीति भी आपके काम आ सकती है।
बुशरा बानो ने मैनेजमेंट से पीएचडी किया
बुशरा जिस समय यूपीएसी की तैयारी कर रही थी, उस वक़्त वो न सिर्फ नौकरी कर रही थी, बल्कि बुशरा बानो मैनेजमेंट से पीएचडी भी कर रही थी। और उन्होंने अपने दो साल के बच्चे की भी देखरेख साथ करते हुए यूपीएसी की परीक्षा दी है। जो वाकई ही काबिले तारीफ़ है। और बुशरा इसी दौरान कोल इंडिया में भी नौकरी कर रही थी। तो उनके लिए ये सफर आसान नहीं था।
बुशरा बानो अपनायी ये रणनीति
बुशरा ने सही ढंग से न सिर्फ यूपीएसी की परीक्षा पास की थी। बल्कि उन्होंने दुसरो के लिए भी मिसाल कायम की है। बुशरा का कहना है कि सही तरीके से ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव करना ज़रूरी है। और उनके इसी तरीके की वजह से उन्होंने पूरा सिलेबस को ध्यान से पुरे धैर्य के साथ पढ़ा। और इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है। वो कहती है कि, ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव करते हुए सिर्फ अपने अपने मन की सुननी चाहिये।
इसे भी अवश्य पढ़े:-घर से लेकर निकले थे 25 रुपए, शिमला पहुंचकर बनायीं पहचान, कभी 40 रुपए पर करते थे काम, और आज 7000 करोड़ की कम्पनी
अन्य प्रतिभागियों के लिए देती है ये सलाह
बुशरा बानो ने ऑप्शनल विषय पर ही ज्यादा ध्यान देते हुए कहा कि, ऑप्शनल विषय का चुनाव करते हुए ये ज़रूर देखना चाहिए कि, उससे संबंधित सामग्री इंटरनेट पर ज़रूर उपलब्ध हो। और उससे संबंधित पुस्तके और सीलेबस पूरा उपलब्ध हो सके। क्योकि वैकल्पिक विषयो में आप नंबर खींच सकते हो। और UPSC मार्क्स ला सकते हो।
इसे भी अवश्य पढ़े:-गरीबी की मार सही, कच्चे मकान में बिता बचपन, पिता ने मज़दूरी करके पाला, खुद सब्जी बेचकर चलाया गुज़ारा, 9 बार की असफलता
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले