पिता मज़दूर है , और बेटा बन गया कलेक्टर साहब, यूपीएसी की परीक्षा पास करके पिता के सपनो को दी नई उड़ान

हमने कई तरह की सफलता की कहानी सुनी होंगी। जिसमे संघर्ष का स्तर मेहनत करने वाले के ऊपर भी निर्भर करता है। और हम अक्सर ये सोचते है। कि किस तरह से सफलता पायी जा सकती है? तो इसके लिए आपको कुछ प्रेरणादायक कहानिया ज़रूरी सुन्न चाहिये। जो कि आपको बहुत हिम्मत देंगी। और आपको ये एहसास होगा, कि हम भी जीवन में कुछ बेहतर कर सकते है। और हालात चाहे जैसे भी हो, हमे हार नहीं माननी चाहिए। चाहे फिर भी जो हो जाय, आज हम आपके सामने जो कहानी लेकर आये है, वह आपको ज़रूर सुननी और समझनी चाहिए। क्योकि इस कहानी मे सफलता भले ही संभव लगेगी। लेकिन उसकी पीछे के संघर्ष की कहानी से आपका दिल ज़रूर भर आएगा। हम बात कर है जोधपुर के सोहनलाल की। जो कि एक मज़दूर के बेटे है। और उन्होंने यूपीएसी जो कि देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा मानी जाती है । उसे पास करके सफलता की नयी इबारत लिखी गई।

सोहनलाल जी राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले है।
सोहनलाल जी राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले है।

जोधपुर से है सोनहलाल

बता दे कि, सोहनलाल जी राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले है। और उनके पिता जी मनेरगा के तहत मज़दूरी करते है। और उसी से घर का खर्च चल पाता है। और किसी तरह से गुज़ारा हो जाता है। लेकिन उन्होंने मज़दूरी करके भी अपने बेटे सोहनलाल को पढ़ाया लिखाया। और इस काबिल बना दिया कि, आज वो देश की सेवा कर सके। और वाकई ही सोहनलाल ने ऐसा करके भी दिखाया। और अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है।

2018 में शुरू की आईएएस की तैयारी
2018 में शुरू की आईएएस की तैयारी

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता की अचानक मृत्यु से आहत होकर छोड़ा आईएएस बनने का सपना, घर की ज़िम्मेदारी के चलते शुरू किया मसाले का काम, आज बन गए 

सोहनलाल 2018 में शुरू की आईएएस की तैयारी

बता दे कि सोहनलाल IAS के पिता जी उन्हें पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। और उन्होंने उन्हें IIT करवाया। और उसके बाद IIT होने के बाद भी साल 2018 में सोहनलाल ने यूपीएसी की तैयारी शुरू कर दी थी , और पुरे मन से इसकी परीक्षा में लग गए थे। और उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल गया था। और एक मज़दूर के बेटे ने भी पढ़ाई करके की यूपीएसी जैसी कठिन परीक्षा को न सिर्फ पास किया, बल्कि उसमे 681वी रैंक भी हासिल की। और अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया।

सोहनलाल जी राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले है। और उनके पिता जी मनेरगा के तहत मज़दूरी करते है।
सोहनलाल जी राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले है। और उनके पिता जी मनेरगा के तहत मज़दूरी करते है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-मीशो की दिलचस्प कहानी कुछ ऐसी है, परेशानी का निकाला गज़ब का समाधान, बना दिया करोड़ो का बिज़नेस ,जानिये मीशो की कहानी

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram