पहले बने डॉक्टर, फिर 23 साल की उम्र में पास की आईएएस परीक्षा, नौकरी छोड़कर शुरू किया Unacademy और कई गरीब छात्रों का कर रहे है , मार्गदर्शन

आईएएस की परीक्षा पास करना ही कितने लाखो युवको का सपना होता है, और हर साल बहुत से आवदेन इसके लिए आते है, लेकिन बहुत ही कम युवाओ का चयन इसके लिए हो पाता है। ये तो बात सभी जानते है, कि आईएएस परीक्षा कितनी कठिन होती है। और लाखो में से सिर्फ कुछ 700 या 800 अभ्यर्थियों का चयन ही हो पाता है। और इसके लिए हर साल कॉम्पिटिशियन बहुत बढ़ता जा रहा है। और इसमें चयन होना तो जैसे टेढ़ी खीर ही बन गया है। लेकिन निरंतर प्रयास के ज़रिये इसमें सफलता पायी जा सकती है। और हमारे ही आसपास इसके के उदाहरण आपको मिल जायेंगे। लेकिन कुछ ऐसे इंसान भी है, जिनकी सोच इन सबसे कही ऊपर ही होती है, और वे कुछ अनोखे ही काम करते है। ऐसे ही एक शख्स है, रोमन सैनी, जिन्होंने पहले AIIMS की परीक्षा पास करके इतिहास लिखा, और बल्कि 23 साल की उम्र में आईएएस जैसी परीक्षा को भी पास कियया, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने आईएएस जैसे प्रतिष्ठित नौकरी त्यागकर ये काम किया ?

रोमन ने 16 साल की उम्र में पास किया AIIMS एंट्रेंस एग्जाम
रोमन ने 16 साल की उम्र में पास किया AIIMS एंट्रेंस एग्जाम

16 साल की उम्र में पास किया AIIMS एंट्रेंस एग्जाम

बता दे कि, जब रोमन सैनी सिर्फ 16 साल के थे, जब उन्होंने AIIMS जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षा को भी पास कर लिया। और उन्होंने डॉक्टर बनने का सफर शुरू किया, लेकिन उन्होंने ये महसूस किया कि, लोगों में स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाना बहुत ज़रूरी है, जो कि डॉक्टर बने रहकर पूरी तरह से सम्भव नहीं है, इसके लिए उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएसी की तैयारी करने की ठान ली, और साल 2023 में यूपीएसी की परीक्षा में पास हो गए।

रोमन ने 6 साल तक आईएएस का पद संभाला।
रोमन ने 6 साल तक आईएएस का पद संभाला।

6 साल की आईएएस की नौकरी छोड़ दी

रोमन ने 6 साल तक आईएएस का पद संभाला। और फिर उन्हें ये महसूस होने लगा, कि लाखो ऐसी काबिल युवा है, जिन्हे सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता, और वो आगे नहीं बढ़ पाते है। जिसके कारण रोमन ने आईएएस का पद त्यागने का फैसला लिया। ताकि वो और गरीब बच्चो की मदद कर सके। और उनके लिए एक मार्गदर्शन स्थापित कर सके।

रोमन ने गरीब छात्रों की सहायता के लिए unacademy प्लेटफार्म की शुरुआत की।
रोमन ने गरीब छात्रों की सहायता के लिए unacademy प्लेटफार्म की शुरुआत की।

इसे भी अवश्य पढ़े:-खुद नहीं पढ़ पाए पिता, लेकिन बेटे को पढ़ाया, बेटे ने भी पिता के संघर्षो से सीखकर पास की यूपीएसी परीक्षा, आईएएस अफसर बन

(रोमन सैनी) शुरुआत हुई unacademy की

रोमन ने गरीब छात्रों की सहायता के लिए unacademy प्लेटफार्म की शुरुआत की। और उसमे उन्होंने बहुत से महत्वपूर्ण तथ्यों पर भी कार्य किया, जिससे कि हर तरह से किसी गरीब बच्चे का मार्गदर्शन किया जा सके। और उनका ये बिज़नेस आज 1400 करोड़ रुपए का भी टर्न ओवर पार कर चुका है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-अर्थशास्त्र से किया ग्रेजुएशन, नौकरी नहीं मिली तो हार नहीं मानी, शुरू की चाय की दुकान, और बन गयी “ग्रेजुएट चाय 

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram