ज़िंदगी के 25 सालो तक किया रिक्शेवाले ने, इस घर में सेवादारी का काम, बुजुर्ग़ महिला ने दे दिया भरोसे का इनाम, और करोड़ो की सम्पत्ति इस परिवार के नाम

आजकल नौकरी करने वालो के प्रति समाज में एक सोच लागू है, कि ये लोग वफ़ादारी नहीं निभाते है। लेकिन इसी समाज में कुछ ऐसे लोग भी है, जो इन सबसे ऊपर उठकर एक सम्मान रखते है। और इज़्ज़त के लायक भी होते है। लेकिन इन्हे कभी इज़्ज़त की नज़रो नहीं देखा जाता है। और इन्हे छोटे तबके का समझकर उनका अपमान करते है। लेकिन कुछ लोग समाज में ऐसे भी होते है, जो इस भरोसे का इनाम उनकी ज़िंदगी संवारकर देते है। और एक मिसाल ही कायम करते है। आज हम जिस इंसान की बात करने जा रहे है , वो 63 साल की एक बुजर्ग महिला मिनाती पटनायक है, जिन्होने अपनी सारी करोडो की सम्प्पति जायदाद समेत एक गरीब परिवार जो कि उसकी करीब 25 सालो से निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे थे, उनके नाम कर दी।

ओडिशा के कटक की है ये 63 साल की महिला
ओडिशा के कटक की है ये 63 साल की महिला

ओडिशा के कटक की है ये 63 साल की महिला

बता दे कि, ये 63 साल की बुजुर्ग़े महिला मिनाती पटनायक ओडिशा के कटक शहर की रहने वाली है। और उनका परिवार के सदस्य की किसी न किसी कारणवश मृत्यु हो गयी थी। और तबसे वो अकेली हो गयी थी। लेकिन उन्हें रिक्शेवाले के परिवार ने करीब 25 साल तक उनकी सेवा की। जिसका फल उन्हें आखिर मिला। जिसके कारण उन 25 सालों का उन्हें फल मिल ही गया। और उन्हें निस्वार्थ भाव से की गयी सेवा के बदले उन्हें उनकी मालकिन ने उन्हें बंगला ही दे दिया है। वाकई ये उनका बड़प्पन ही माना जा सकता है।

मिनाती पटनायक है इस 63 साल की महिला
मिनाती पटनायक है इस 63 साल की महिला

मिनाती पटनायक है इस 63 साल की महिला

ये बूढी महिला जिनकी उम्र करीब 63 साल है। और मिनाती पटनायक के पति कृष्णा कुमार को कैंसर था। इस वजह से उनका निधन हो गया था। और वो जीवन के इस सफर में अकेले रह गयी थी। लेकिन उन्हें इस रिक्शेवाले के परिवार ने उन्हें संभाला। और उनका करीब 25 सालो तक साथ भी दिया है। और लागातर उनके हर सुख दुःख में उनका साथ दिया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-अभिनेत्री गोहर खान बढ़ाया मदद का हाथ, 11 साल के सोनू कुमार के लिए, कहा, “पूरा पढाई का खर्चा उठाउंगी”, देश का भविष्य 

 63 साल की इस महिला ने 25 साल तक वफ़ादारी निभाने वाले इस नौकर के नाम अपनी सारी सम्पत्ति लिख दी है।
63 साल की इस महिला ने 25 साल तक वफ़ादारी निभाने वाले इस नौकर के नाम अपनी सारी सम्पत्ति लिख दी है।

मिनाती पटनायक रिक्शा वाले के नाम लिख दी सारी सम्पत्ति

बता दे कि, 63 साल की इस महिला मिनाती पटनायक ने 25 साल तक वफ़ादारी निभाने वाले इस नौकर के नाम अपनी सारी सम्पत्ति लिख दी है। जो कि पहले कभी किसी ने नहीं किया है। क्योकि कोई भी मालिक या बॉस इस तरह से ईमानदारी का इनाम नहीं देता है। लेकिन मिनाती पटनायक ने ऐसा किया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-CISF की नौकरी छोड़कर इस जवान ने शुरू किया आर्गेनिक खेती का काम, आज कमा रहे है लाखों रुपए

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram