कभी चायवाला कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, आज हिमांशु गुप्ता मेहनत से बन गए है आईएएस अफसर, कुछ ऐसी कहानी है इस चायवाला की

यूपीएसी की परीक्षा कितनी कठिन होती है , हम सभी ये सब जानते है, और ये भी कि हर साल कितने ही युवा यूपीएसी की परीक्षा का फॉर्म भरते है ,लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिल पाती है। हालांकि कई लोग इसकी तैयारी करते है।लेकिन जो भी इसकी तैयारी पुरे मन से करते है। लेकिन जो इसके लिए पुरे मन से प्रयास करता है। वही सफल हो पाटा है। हमने बहुत सी ऐसी कहानियां पढ़ी और सुनी है
जिसमे प्रतिभागी किसी न किसी संघर्ष से गुज़रकर स्वयं को निखारता है। और आगे बढ़ता है। ऐसी ही एक प्रेरणा दायक कहानी हम लेकर आये है, हिमांशु गुप्ता की, जिन्होने कभी चाय बेचकर घर का गुज़ारा चलाया लेकिन हिमांशु गुप्ता आज वो एक आईएएस अफसर बन गए है। और सभी के लिए एक प्रेरणा श्रोत भी है।

हिमांशु गुप्ता उत्तराखंड के निवासी है
हिमांशु गुप्ता उत्तराखंड के निवासी है

उत्तराखंड से है हिमांशु गुप्ता

बता दे कि हिमांशु गुप्ता उत्तराखंड के निवासी है। और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज इस सफलता को हासिल किया है। और सभी के लिए मिसाल कायम की है। हिमांशु गुप्ता की कहानी इसलिए भी थोडी खास है, क्योकि इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा तक पूरी करने के लिए 70 किलोमीटर की रोज यात्रा तय की है। ओर तो ओर ये बहुत बड़ी बात है, क्योकि एक तो संघर्ष की राह ही इतनी मुश्किल होती है। लेकिन हिमांशु गुप्ता ने इन सब मुश्किलो को पार करके सफलता की एक नयी इबारत लिख चुके है। और सभी के लिए एक मिसाल पेश कर रहे है।

 हिमांशु गुप्ता के पिता एक ध्याड़ी मज़दूर थे।
हिमांशु गुप्ता के पिता एक ध्याड़ी मज़दूर थे।

 पिता करते थे ध्याड़ी मज़दूरी

बता दे कि, हिमांशु गुप्ता के पिता एक ध्याड़ी मज़दूर थे। और वो भी अपने स्कूल से आकर अपने पिता जी की मदद करवाते थे। जिसकी वजह से हिमांशु ने भी न सिर्फ स्कूल में मेहनत के आलावा ये कठिन कार्य भी किया । घर की मजबूरी के चलते पिता के साथ काम किया है।

 

चायवाला कहकर चिढ़ाते थे साथी
चायवाला कहकर चिढ़ाते थे साथी

इसे भी अवश्य पढ़े:-टीम इंडिया के तेज़ तर्र्रार गेंदबाज़ दीपक चाहर बन गए है दूल्हे, गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग लिए सात फेरे, आगरा में 

 चायवाला कहकर चिढ़ाते थे साथी

हिमांशु गुप्ता के पिता एक चाय का ठेला चलाते थे। हिमांशु भी उनकी मदद करता था। और जब भी उनका कोई दोस्त ठेले पर से गुजरता था ,तो हिमांशु IAS शर्म के मारे छुप जाया करता थे। और हिमांशु के सभी दोस्त उन्हें चायवाला कहकर उनका मज़ाक उड़ाते थे। क्योकि एक दिन उनके किसी स्कूल के दोस्त ने उन्हें चाय के ठेले पर देख लिया था। और तब से उन्हें चायवाला कहकर उनकी खिल्ली उड़ाते थे। लेकिन उन्होंने इन सब पर ध्यान नहीं दिया , पढ़ाई पर दिया।

इसे भी अवश्य पढ़े:-क्रिकेट खिलाडी रियान पराग एक बार फिर हुए ट्रोल, सोशल मीडिया पर आईपीएल के फेन्स ने लगायी वाट, कहा” तुम विराट कोहली…

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram