गाँधी जी के खादी के सपने को कर रही है साकार, भोपाल की उमंग श्रीधर, बिजनेस मैगज़ीन Forbes में टोपलिस्ट में हो चुकी है शामिल

आज़ादी के महानायक महात्मा गाँधी जी के बारे में कौन नहीं जानता। भारत को आज़ादी दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है। और उन्होंने बहुत ही अनोखे ढंग से अहिंसा का पालन करते हुए इसी भारत्त को आज़ादी दिलाई थी। और उनके द्वारा किये गए स्वेदेशी क्रियाएँ पुरे भारत में फेमस है। और उनके आदर्शों पर बहुत लोग आज भी चलते है। और एक महत्वपूर्ण कदम जो महात्मा गाँधी जी के द्वारा उठाया गया था। वो था खादी की शुरुआत। खादी शुरू करने का उद्देश्य गाँधी जी का था कि हर कोई स्वदेशी बने। और अपने देश में रोज़गार उत्पन्न करके आत्मनिर्भर बने। इसलिए उन्होंने खादी चरखा की शुरुआत की। और सूत कातकर खादी के कपडे बनाए और भी लोगों का सिखाया। और खादी के कपडे आज भी बहुत पसंद किये जाते है। और खादी को आज डिजिटल रूप से एक नया रूप देकर पेश कर चुकी है। भोपाल की उमंग श्रीधर।

उमंग श्रीधर ने खादीजी को एक ब्रांड बना दिया है
उमंग श्रीधर ने खादीजी को एक ब्रांड बना दिया है

उमंग श्रीधर ने खादीजी को एक ब्रांड बना दिया है

बता दे कि भोपाल के रहने वाली उमंग  ने खादी को एक डिजिटल रूप में पेश किया। और खड़ा किया खादीजी ब्रांड। जिसमें आज वो न सिर्फ खुद का खादीजी ब्रांड चाल रही है। उमंग श्रीधर आज पुरे भारत के लिए भी प्रेरणा है। क्योकि ओर लोग जो कोई दूसरा स्टार्ट अप करते है। लेकिन उमंग श्री ने खादीजी स्टार्ट अप करके अपने देश की पहचान स्थापित की है।

 उमंग श्रीधर ने Forbes की अंडर-30 की टॉप लिस्ट में जगह बनाई है।
उमंग श्रीधर ने Forbes की अंडर-30 की टॉप लिस्ट में जगह बनाई है।

Forbes की अंडर-30 की लिस्ट में बनायीं जगह

सबसे खास बात ये है, कि उमंग  ने Forbes की अंडर-30 की टॉप लिस्ट में जगह बनाई है। और उस मैगज़ीन में नाम आना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। क्योकि इस Forbes की मैगज़ीन का अपना ही एक अलग स्थापत्य है। और इसी मैगज़ीन के साथ उन्होंने टॉप-50 सोशल Entrepreneurs की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई है।

 स्टार्ट अप की शुरुआत उन्होंने मात्र 30 हज़ार से की थी
स्टार्ट अप की शुरुआत उन्होंने मात्र 30 हज़ार से की थी

इसे भी अवश्य पढ़े:- साइकल्स के पुर्ज़े गली-गली बेचकर चलता था कभी गुज़ारा इन मुंजाल भाइयो का, देश के बंटवारे के समय की एक अनोखी कहानी, HeroCycles …

 30 हज़ार रुपए से की थी शुरुआत

भोपाल में जन्मी उमंग  ने खादीजी स्टार्ट अप की शुरुआत उन्होंने मात्र 30 हज़ार से की थी। और आज उनका ये काम खादीजी एक ब्रांड बन चुका है। और उनका ये खादीजी आज 60 लाख का टर्न ओवर कमा चुका है। और उमंग श्रीधर आज बहुत से लोगों को रोज़गार भी दे रही है। और महाराष्ट्र और गुजरात के कई बुनकरों के साथ मिलकर खादीजी में काम कर रही है।

आज डिजिटल रूप से एक नया रूप देकर पेश कर चुकी है
आज डिजिटल रूप से एक नया रूप देकर पेश कर चुकी है

इसे भी अवश्य पढ़े:- कहीं पर दुकान की जगह नहीं मिली, तो साइकिल पर ही निकल पड़े मोमो बेचने,वो भी अनोखे अंदाज़ में

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy  के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram