एक बूढी माँ को दे दिया आसरा, एक रुपए में इडली बेचती है ये इडली अम्मा, आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे पर तोहफे में दे दिया घर

वाकई कुछ लोग दुनिया में ऐसे होते है, कि उनमे अमीरी सिर्फ पैसो की ही नहीं होती है, बल्कि दिल की भी होती है। और ऐसे ही लोगो में से है आनंद महिंद्रा जी। जिन्होंने बहुत से ऐसे काम किये है। जिससे उन्होंने सिर्फ निस्वार्थ भाव से न सिर्फ अच्छाइ कमाई है, बल्कि कमाई है बहुत सी दुआये भी। उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि, वो पैसो के अलावा दिल से भी अमीर है। उन्होंने इडली अम्मा के नाम से जाना जाने वाली एक बूढी महिला को मदर्स डे के उपलक्ष में एक घर ही तोहफे में दे दिया है। जिसके बाद वो एक बार फिर से छा गए है। और वो सभी के दिलो पर छा गए है। वाकई दिल अमीर है आनंद महिंद्रा जी का । जिन्होंने इतना बड़ा काम कर दिखाया है।

85 वर्ष की है ये बूढी महिला
85 वर्ष की है ये बूढी महिला

85 वर्ष की है ये बूढी महिला

बता दे कि, ये 85 साल की महिला जिन्हे “इडली अम्मा” के नाम से जाना जाता है। उनका नाम एम. कमलाथल है, और तमिलनाडु के कोयम्बटूर की रहने वाली हैं और ये इडली अम्मा मात्र 1 रुपए में इडली बेचती है। और उनकी ये बात उन्हें बहुत खास बनाते है। और महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा को भी उनकी यी बाते भा गयी थी। जिसके बाद उन्होंने उन बूढी अम्मा को एक घर ही तोहफे में दे दिया था।

 85 साल की महिला जिन्हे "इडली अम्मा" के नाम से जाना जाता है।
85 साल की महिला जिन्हे “इडली अम्मा” के नाम से जाना जाता है।

साल 2019 में ट्वीट करके किया था वादा

आनंद महिंद्रा ने साल 2019 में एक ट्वीट किया था ,जिसमे उन्होंने इन “इडली अम्मा” की तारीफ किया था। और उन्हें एक स्टोव गिफ्ट करने की बात भी कही थी। जिसके बाद से उन्होंने जब उन “इडली अम्मा” से बात की तो उन अम्मा ने एक अगर की इच्छा जताई। जिसके बाद उन्होंने उन इडली अम्मा की इच्छा का सम्मान करते हुए उनके लिए एक घर बनवा दिया था।

आनंद महिंद्रा ने नए घर के बारे में बताया ट्वीट करके
आनंद महिंद्रा ने नए घर के बारे में बताया ट्वीट करके

इसे भी अवश्य पढ़े:-8 फैल इस युवा ने कर दिया कमाल, पढ़ाई छोड़ी, लेकिन लक्ष्य के लिए जूनून नहीं, बन गया दुनिया का सबसे कम उम्र का बिजनेसमैन

नए घर के बारे में बताया ट्वीट करके

2019 में जब महिंद्रा ग्रुप की टीम उन इडली अम्मा के घर पहुंची थी ,तो उस अम्मा ने नए घर की इच्छा जताई थी ,जिसे पूरा करने में महिंद्रा ने कोई कमी नहीं छोड़ी ,और उन्हें मदर्स डे पर घर तोहफे में दे दिया था। जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके लिखा की ” हमारी टीम बधाई की पात्र है, जिन्होंने तय वक़्त में घर बनाकर तैयार कर दिया और मदर्स डे पर गिफ्ट किया।

इसे भी अवश्य पढ़े:-माँ का निधन के 5 दिन बाद रोते हुए दी परीक्षा, लेकिन उन आंसुओ को ही हिम्मत बनाकर दे दी यूपीएसी की परीक्षा, और बन गयी आई

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram