खुद के पैर नहीं है, लेकिन ये पिता ट्राय साइकिल पर छोड़ने जाता है बच्चो को स्कूल, तसवीर देखकर भर आएगा दिल आपका

हम अक्सरअपने बचपन को याद करके यादो में खो जाते है। और मुस्कुराते जाते है। क्योकि ज़िंदगी के वो खूबसूरत पन्ना होता है, जिसे हम बार बार पलटकर देखना चाहते है। वाकई बचपन बहुत सूंदर होता है। न ही बड़े होने की चिंता, न कोई जिमीदारी। और इस खूबसूरत से एहसास को इंसान बढ़ती हुई उम्र के साथ खोता चला जाता है। और अक्सर ये भूल जाता है कि, हम बड़े तो हो गए है, लेकिन हम मुस्कुराना भूल हुए है। खुश होना भूल गए है। आज हम जिस एक वायरल तस्वीर की बात यहाँ करने वाले है, वो एक पिता की है , जो कि अपने बच्चो को स्कूल छोड़ने जा रहा है।यकीन वो पिता पैरो से अपाहिज है, और इसलिए  अपनी दोनों बच्चो ट्राय साइकिल पर बैठकर ले का जाता हुआ दिख रहा है। और ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की है आईएएस बन चुकी सोनल गोयल ने। जो इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखती है”पिता” और वाकई ये तस्वीर इतनी मार्मिक है कि आपके भी आंसू छलक उठेंगे।

तस्वीर में दिख रहे इस पिता का दुःख देखते ही छलक उठता है। क्योकि ये पिता पैरो से अपाहिज है
तस्वीर में दिख रहे इस पिता का दुःख देखते ही छलक उठता है। क्योकि ये पिता पैरो से अपाहिज है

अपाहिज पिता बच्चो को ट्राई साइकिल पर ले जाता है स्कूल

तस्वीर में दिख रहे इस पिता का दुःख देखते ही छलक उठता है। क्योकि ये पिता पैरो से अपाहिज है। लेकिन ये पिता अपने बच्चो के लिए सही मायने में एक हीरो ही है , क्योकि वह अपने बच्चो के बचपन का सबसे खूबसूरत पल उन्हें दे रहा है। और हम सबकी ज़िंदगी में इससे प्यारा पल क्या होता होगा, कि जब हमारे father हमे स्कूल छोड़ने जाते थे। आपमें से बहुत से लोग आज बड़े हो गए है। समझदार हो गए है। लेकिन आपको इस तस्वीर को देखकर अपने बचपन की याद ज़रूर आजयेगी । कि कैसे हमारे पापा हमे चाहे स्कूटर में साइकिल से या फिर पैदल ही हमे स्कूल छोड़ने जाते थे। और फिर अपने काम पर जाते थे।

आईएएस सोनल गोयल ने इस दिल को छू लेने वाली तस्वीर को शेयर किया है ,
आईएएस सोनल गोयल ने इस दिल को छू लेने वाली तस्वीर को शेयर किया है

इसे भी अवश्य पढ़े:-कृषि कार्यक्रम देखकर सीखी मशरूम की खेती, आज बन गए है मशरूम किंग, कमा रहे है 1.25 करोड़ रुपए सालाना

 तस्वीर हो रही है वायरल

आईएएस सोनल गोयल ने इस दिल को छू लेने वाली तस्वीर को शेयर किया है , और कैप्शन में सिर्फ लिखा है “पिता”, वाकई एक पिता अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकता है , अपने बच्चे की हर ख़ुशी के लिए वह अपने दुःख भी नहीं देखता है ,. इसलिए माँ के समान पिता भी पूजनीय होता है। और पिता से हर बच्चो को लगाव होता है।

वाकई एक पिता अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकता है
वाकई एक पिता अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकता है

इसे भी अवश्य पढ़े:-दोस्त के दिए हुए गिफ्ट से आया एकदम जबरदस्त आईडिया, तो बना डाला ये बिज़नेस, आज कमाती है लाखो रुपए महीने के

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram