खुद के भाई ने दिया धोखा, क़र्ज़ पर 500 रुपए लेकर शुरू किया ये काम, आज कमा चुके है 1000 करोड़ का फायदा

अपने कई तरेह के बिज़नेस की कहानिया सुनी होगी। और उन कहानियो में आये हुए उतार चढ़ाव के बारे में भी ज़रुर सुना होगा। लेकिन कुछ कहानिया ऐसी होती है, कि उनमें मश्किले बहुत आ जाती है। हालांकि कई लोग इन मुश्किलों को पार करके आगे बढ़ने का हुनर रखते है। और ऐसे ही कुछ लोगो में से है नितिन शाह। जो कि अपने खुद के भाई के धोखे से खुद को संभाल पाय। और एक नया स्टार्ट अप करने में भी सफल हो पाय। उनके खुद के बड़े और सगे भाई ने उन्हें धोखा दे दिया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। बता दे कि, नितिन शाह के पिता की एक छोटी फायर फाइटिंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग फर्म जेनिथ फायर सर्विसेज का काम, था , और उन्होंने उसी काम को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा। और उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ काम भी सम्भाला।

नितिन जब 8 साल के थे पिता के साथ करते थे काम
नितिन जब 8 साल के थे पिता के साथ करते थे काम

पिता के साथ करते थे काम

नितिन जब 8 साल के थे, तो उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी सम्भालते हुए। अपने पिता के साथ साथ काम को भी संभाला। और उसी बात का उनके बड़े भाई ने फायदा उठा लिया। और सारा काम खुद ही सम्भालने लगै थे। और धीरे धीरे सारा काम अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद उनके परिवार को भी परेशानी होने लगी थी। और कुछ समय के बाद नितिन शाह ने अपने खुद का काम शुरू करने के बारे में सोचा था।

नितिन शाह ने क़र्ज़ लेकर शुरू किया काम
नितिन शाह ने क़र्ज़ लेकर शुरू किया काम

क़र्ज़ लेकर शुरू किया काम

नितिन शाह ने काम की शुरुआत करने के बारे में सोचा था। लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। तो उन्होंने क़र्ज़ लेने के बारे में सोचा था। और उसके बाद उन्होंने किसी दोस्त से 500 रुपए की उधारी लेने के बारे में सोचा था। और उधार लेकर काम भी शुरू किया। और उस समय वो अपने एक दोस्त के ऑटो गैराज में काम करने करते थे । ये बात साल 1984 की है। और उस वक़्त नितिन शाह ने अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की भी डिग्री भी पूरी कर ली थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-शानदार गेंदबाज़ उमरान मलिक ने बनाया नया रिकॉर्ड, 163.7 KMPH की स्पीड से तोडा पाकिस्तानी गेंदबाज़ अख्तर का तोडा रिकॉर्ड

नितिन फायर प्रोटेक्शन इंडस्ट्री की शुरुआत हुआ
नितिन फायर प्रोटेक्शन इंडस्ट्री की शुरुआत हुआ

नितिन शाह- नितिन फायर प्रोटेक्शन इंडस्ट्री की शुरुआत हुआ

नितिन ने बहुत मेहनत करके बहुत सा पैसा जमा कर लिया था। और खुद की एक 1200 वर्ग की ज़मीन खरीदकर साल 1987 उन्होंने नितिन फायर प्रोटेक्शन इंडस्ट्री की शुरुआत की। देखते ही देखते उन्होंने बहुत फायदा कमा लिया , और आज उनकी ये कम्पनी 1000 करोड़ का फायदा कमा चुकी है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-पूर्व क्रिकेट खिलाडी सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, कहा इन खिलाड़ियों के बिना जीतना है 

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram