हमने अक्सर कई बार सड़को पर कई ऐसे लोगो को देखा होगा, जो सड़को पर भीख मांगते है।और उनमे से कई लोग ऐसे भी है, जो अच्छे खासे हाथ पैर होने के बावजूद भी भीख मांगते हुए देखा होगा। आपको क्या लगता है , कि ये कहाँ तक सही है कि, हाथ पैर भी सही सलामत होने के बावजूद भी ये लोग भीख क्यों मांगते है ? शायद इन जैसे लोगो को मेहनत करना पसंद नहीं है। लेकिन हमे उन्हें एक समाज का हिस्सा होने के नाते मेहनत करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। और भीख के लिए प्रेरित नहीं करना चाहिए। वहीं कुछ गणेश मुरगन जैसे भी है, गणेश मुरुगन ने अपाहिज होने के बावजूद भी भीख मांगने के बजाए खुद मेहनत करके कमाई करने की ठानी थी। और आज वो व्हीलचेयर वाले डिलीवरी बॉय के नाम से जाने जाते है। और उन लोगों के लिए एक जवाब है, जो हाथ पैर सही होने के बावजूद भी भीख भीख मांगते है। और मेहनत से जी क्यों चुराते है।
चेन्नई के है गणेश मुरगन
गणेश मुरुगन भारत के पहले व्हीलचेयर वाले डिलीवरी मैन बन गए है। और गणेश जी चेन्नई के रहने वाले है। और वो आज देश के हर युवा के लिए मिसाल बन गए है। क्योकि वो ऐसे लोगों के लिए एक उदाहरण बनकर सामने आये है, जो अक्सर किस्मत के भरोसे बैठे रहते है। और मेहनत नहीं करते है। हमे ऐसे गणेश जैसे लोगों के होंसले को सलाम करना चाहिए। जो इतने मुश्किलों के बाद भी आगे बढ़ रहे है। और हिम्मत भरा काम कर रहे है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-गरीबी की जंग जीतकर अफसर बनी है ये बिटिया ! कोई मज़ाक नहीं है रोटी के लिए रोज़ लड़ना, और सपनो के लिए अपनों से बिछड़ना, सलाम …
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने की पोस्ट शेयर (गणेश मुरुगन)
बता दे कि, आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ये सुंदर और प्रेरणादायी पोस्ट शेयर की है। और पोस्ट के साथ साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। जिसमे उन्होने लिखा है कि” मिलिए भारत के पहले व्हीलचेयर फूड डिलीवरी बॉय गणेश मुरुगन से। वे अपनी व्हीलचेयर पर फूड डिलीवरी करते हैं। चेन्नई के दिव्यांग गणेश ने परिस्थितियों से समझौता किए बगैर रास्ता निकाला और आत्मनिर्भरता की राह थामी। वे उन सभी के लिए प्रेरणा हैं जो मुसीबतों से लड़ने की जगह झुक जाते हैं”,उनके इस पोस्ट के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है ,और लोग इस व्हीलचेयर वाले डिलीवर बॉय की तारीफ भी कर रहे है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-बहुत छोटी थी, जब बाबा चले गए, लेकिन मुश्किलों के आगे हार नहीं मानी इस बेटी ने, माँ ने मोमो बेचकर पाला हीना को, और बेटी
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले