कहीं जॉब नहीं मिली तो बना डाला खुद का ही राकेट, जल्द ही होगी अंतरिक्ष की सवारी

कहते हैं, कि सफलता किसी के लिए नहीं रूकती, उसे रोकना पड़ता हैं, बस हिम्मत और जस्बे से उसे अपने लिए थामना पड़ता हैं, और कई देश के युवा , आजकल पढ़ाई पूरी करने के बाद कई युवा रोज़गार की तलाश में निकलते हैं, और कई युवा खुद का ही बिज़नेस शुरू करते हैं, तो कुछ कहीं पर जॉब ही कर लेते हैं, लेकिन कुछ युवाओं को रोज़गार नहीं मिल पाता, और वो अपनी छुपी हुई प्रतिभा को नहीं पहचान पाते, लेकिन कुछ समय बाद कुछ अनोखा ही कर दिखाते हैं, एक ऐसे ही देश के युवा हैं, सनी काबरावाला, जिन्होंने कुछ ऐसा ही अनोखा काम कर दिखाया हैं, सनी एक पढ़े लिखे युवा हैं, और उन्होने भी जॉब ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें जॉब नहीं मिली , और फिर…

sunny kabrawala started a new journey with new dreams
सनी काबरावाला ने फिर शुरू किया एक नया सफर

फिर शुरू किया एक नया सफर

सूरत के रहने वाले सनी काबरावाला, भी कुछ ऐसे ही युवाओं में से हैं, जिन्होंने जॉब न मिलने पर हार नहीं मानी, और कुछ अलग काम करने की ठानी,बता दे, कि गुजरात के नाम एक नया इतिहास दर्ज़ होने वाला हैं, क्योकि “अशाइन” की मदद से गुजरात का अपना खुद का एक रॉकेट अंतरिक्ष की सैर करने जा रहा हैं, और ये काम का श्रेय जाता हैं, सनी काबरावाला को, जो कि जल्द ही अपनी टीम के साथ मिलकर इस रॉकेट को पुरा करने वाले हैं, और ये गुजरात के लिए एक गर्व का क्षण होगा !

preparing rocket with his own team
अपनी स्टार टीम के साथ तैयार करे रहे रॉकेट

इसे भी अवश्य देखे:- मात्र 2000 रुपए से शुरू किया था ये व्यापार, आज खड़ा कर दिया 5 करोड़ का बिज़नेस

अपनी स्टार टीम के साथ तैयार करे रहे रॉकेट

बता दे कि सूरत के रहने वाले सनी कबरावाला अपनी स्टार टीम के साथ एक रॉकेट लांच करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने ये कहा हैं कि,ये रॉकेट जल्द ही सेटेलाइट लेकर अंतरिक्ष में जाने वाला हैं, और इसके लिए “अशाइन” नाम का अंतरिक्ष रिसर्च संगठन भी उन्हें आर्थिक रूप से सहयता प्रदान कर रहा हैं, और सनी के मुताबिक वो इस रॉकेट को जल्द ही साल 2023 में लांच कर देंगे और ये अपनी उड़ान सफलता पूर्वक भरेगा!

60 lakh rupees will be use in this project
रॉकेट बनाने में आ रहा हैं 60 लाख का खर्च

रॉकेट को बनाने के लिए आ रहा हैं 60 लाख का खर्चा

शुरुआत में तो इस रॉकेट को बनाने में करीब 60 लाख का खर्चा आ रहा हैं, लेकिन बाद में और मिशंस के लिए भी रॉकेट को बनाने के लिए खर्चा 30 से 10 लाख तक का लाने का लक्ष्य रखा गया हैं, और सनी का कहना हैं, कि इससे उन समूहों को खर्चे में आसानी हो जायेगी, जो कि महंगे खर्चे का कारण अपने अच्छे आइडियाज को पूरा नहीं कर पाते!

giving inspiration to the youth of today
आज के युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel