आज के इस दौर में भला कौन किसी के लिए लिए इतना सोचता है , और आजकल के समय में एक कहावत बहुत प्रचलित है कि, “अब भलाई का ज़माना नहीं रहा”, लेकिन ये बात पूरी तरह सच नहीं है। आज भी दुनिया में कई ऐसे लोग है, जो भलाई करने की न सिर्फ नीयत रखते है, बल्कि भलाई करते भी है। ऐसे ही एक शख्स है कोलकाता के रहने वाले । तौसीफ रहमान जिन्होने कॉलेकाता के अलीमुद्दीन स्ट्रीट की गली में 500 मिलीलीटर की करीब 40 बोतलें रखने के लिए एक फ्रिज स्थापित कर दिया है। और आते जाते राहगीरों केर लिए तौसीफ रहमान ठंडा पानी की मुफ्त व्यव्स्था कर रहे है। ये एकै बहुत सराहनीय कदम माना जा सकता है। क्योकि आज की इस भीषण गर्मी में हर कोइ यही सोचता है, कि प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी मिल जाये। और इसी बारे में तौसीफ रेहमान ने एक फ्रिज लगाकर आने जाने वाले हर शख्स के लिए ये फ्रिज लगाकर वाकई समाज सेवा का काम किया है।
कोलकाता से है तौसीफ रहमान
बता दे कि, ये भला शख्स तौसीफ रहमान कोलकाता का रहने वाला है। और इन्होने अलीमुद्दीन स्ट्रीट की गली में 500 मिलीलीटर की 40 बोतलें रखने के लिए एक फ्रिज रखवा दिया है। और उसमे हमेशा ठण्डा पानी की बोतले भरी रहती है। ताकि आने जाने वाला कोई भी इंसान प्यासा न रहे। और प्यास लगने पर मुफ्त में पानी पी सके। और ये व्यवस्था से उस क्षेत्र के आसपास के रहने वाले लोग भी पानी पी सकते है। और आने जाने वाले लोग भी। फिर चाहे कोई अमीर हो या गरीब। हर किसी के लिए ये फ्रिज उपलब्ध है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-मिलिए 100 साल की दादी टीचर से, रिटायर हो गयी, लेकिन पढ़ाने का जूनून नहीं गया, हिंदी से है खास लगाव
इस बार की गर्मी तोड़ रही है रिकॉर्ड
इस साल की गर्मी और समय के मुकाबले में करीब 122 सालो का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। और मई में शायद ये गर्मी कम नहीं हो पायेगी। ऐसे में तौसीफ रेहमान ने ये भला काम करके न सिर्फ लोगो का दिल जीता है ,बल्कि उनकी दुआये भी कमाई है। कहते है पैसा कमाने से ज्यादा दुआएं कामना मुश्किल है। क्योकि पैसे कमाने के तो बहुत तरीके है, लेकिन दुआए कमाने का सिर्फ एक ही तरीका है, वो है, दूसरे के लिए सोचना, उनकी सेवा करना, वो भी निस्वार्थ भाव से।
इसे भी अवश्य पढ़े:-माँ ने चूड़ियां बेचकर पाला बेटी को, तो भाई ने ऑटो रिक्शा चलाकर पढ़ाया बहन को , मेहनत करके वसीमा शेख बन गयी डिप्टी कलेकऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले