जानिए देश के पहले आईएएस अफसर सत्येंद्र नाथ टैगोर के बारे में, 17 की उम्र मे शादी, और 21 साल की उम्र में बन गए देश के पहले आईएएस अफसर

देश की सबसे ज्यादा कठिन माने जाने वाली परीक्षा upsc की परीक्षा की शुरुआत के बारे में आपको पता है ? कि वो परीक्षा की शुरुआत किसने की थी? और देश के पहले आईएएस अफसर कौन है ? आपमें से शायद बहुत से लोगो को ये नहीं पता होगा, कि रविंद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई सत्येंद्र नाथ टैगोर जी भारत देश के पहले आईएएस अफसर बने थे ,जो आज तक इतिहास के पन्नो में दर्ज़ है। क्योकि आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। और हर साल लाखों नहीं करोड़ो युवा इस परीक्षा को पास करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है। और इस आईएएस परीक्षा की शुरुआत साल 1922 में इंग्लेण्ड के अधिकारियों द्वारा की गयी थी। और इस परीक्षा को पास करने वाले पहले शख्स जो कि भारत के थे, वो थे सत्येंद्र नाथ टैगोर।

रविन्दरनाथ टैगोर के बड़े भाई थे सतेन्द्र नाथ
रविन्दरनाथ टैगोर के बड़े भाई थे सतेन्द्र नाथ

रविन्दरनाथ टैगोर के बड़े भाई थे सतेन्द्र नाथ

बता दे कि भारतीय राष्ट्रगान के रचियता रविंद्र नाथ टैगोर के बड़े भाई सत्येंद्र नाथ टैगोर जी ने भारत की इस कठिन परीक्षा को पहली बार पास किया था। और इतिहास रचाया था। क्योकि उस वक़्त ही नहीं बल्कि आज तक भी ये परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है। क्योकि इसमें बहुत ही गहरे अध्यन की आवश्यकता होती है है। और बहुत ही बारीकी से सारे विषयो को समझना पड़ता है।

भारत के पहले आईएएस अफसर

बता दे कि भारत के पहले आईएएस अफसर बने सत्येंद्र नाथ टैगोर, रविंद्र नाथ टैगोर के बड़े भाई थे। और उन्होंने साल 1862 में इंग्लैण्ड में आईएएस की तैयारी के लिए रवाना होना था। और वही से उन्होंने परीक्षा पास करके 1863 में अपनी ट्रेनिंग पूरी करके भारत वापसी की थी।

सत्येंद्र टैगोर ने साल 1862 में इंग्लैण्ड में आईएएस की तैयारी के लिए रवाना होना था।
सत्येंद्र टैगोर ने साल 1862 में इंग्लैण्ड में आईएएस की तैयारी के लिए रवाना होना था।

इसे भी अवश्य पढ़े:- 65 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेकर कर दिया था सभी को हैरान, 4 साल के बुधिया सिंह ने बना चुके है विश्व रिकॉर्ड

सत्येंद्र नाथ का जन्म

बता दे कि सत्येंद्र नाथ टैगोर का जन्म 1 जून 1842 में कोलकाता में हुआ था। और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के ही हिन्दू स्कूल से पूरी की थी, और वो कलकत्ता यूनिवर्सिटी के लिए परीक्षा देने वाले भी पहले भारतीय थे। और सत्येंद्रनाथ टैगोर का विवाह सिर्फ 17 साल की उम्र में ज्ञानदानंदिनी देवी से हो गया था। और 21 साल की उम्र में उन्होंने आईएएस बनकर इतिहास के पन्नो में अपना नाम रचा दिया था। और आज भी वो याद किये जाते है ।

सत्येंद्र नाथ टैगोर का जन्म 1 जून 1842 में कोलकाता में हुआ था।
सत्येंद्र नाथ टैगोर का जन्म 1 जून 1842 में कोलकाता में हुआ था।

इसे भी अवश्य पढ़े:- राजस्थान का ये किसान ऊगा रहा है चंदन के पेड़, कुछ ही सालो में बन जायेगा करोड़ पति

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram