दुबई से नौकरी छोड़कर भारत आकर किया ये व्यापार,अनोखे जस्बे और निरंतर प्रयास के कारण ,और शुरू किया id फ्रेश फ़ूड ब्रांड मिली ये सफलता

बिज़नेस आइडियाज तो आजकल बहुत से लोगों के दिमाग में आते है। लेकिन जो आईडिया पीसी मुस्तफा के दिमाग में आया ,वो ज़रा हटके था। और उनके इस लाजबवाब काम की बात करे तो, आईडिया से न सिर्फ उनका बिज़नेस चल पड़ा। बल्कि पीसी मुस्तफा का बिज़नेस आज बुलंदियों को छू रहा है। और उनका बिज़नेस के टर्न ओवर की बात करे तो वो आज करीब 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। और उन्होंने कुछ नया करने की इच्छा से अपनी दुबई की नौकरी तक छोड़ दी और वापस भारत आकर शुरुआत की id फ्रेश फूड की। आज ये कमाई करीब करोड़ो तक जा पहुंची है.

वैसे पी सी मुस्तफा के भाई को शुरू से ही इडली डोसा के बारे में पता था
वैसे पी सी मुस्तफा के भाई को शुरू से ही इडली डोसा के बारे में पता था

id fresh फ़ूड ब्रांड की है ये खास बात

साल 2005 में पी सी मुस्तफा ने अपने भाई के साथ id फ्रेश फोर्ड के इस बिज़नेस आईडिया को साकार किया। वैसे पी सी मुस्तफा के भाई को शुरू से ही इडली डोसा के बारे में पता था। इसलिए उन्हें आसानी हुई बिज़नेस शुरू करने में। और शुरू में तो मुस्तफा ने खुद ही बेटर बनाकर बेचना शुरू किया। और लोगों को उनके द्वारा शुरू किये इस काम काफी पसंद आने लगा। और धीरे धीरे पी सी मुस्तफा ने भी रोज़ के अपने करीब 200 पैकेट्स बनाने शुरू किये। और उन्हें रोज़ाना बेचा। उनकी मेहनत सफल हुई और उन्हें कामयाबी मिलने लगी।

 आज के समय उनका ये id फ्रेश कम्पनी इतनी आगे बढ़ गयी है कि करीब 2000 पैकेट्स की सेल रोज़ हो रही है।
आज के समय उनका ये id फ्रेश कम्पनी इतनी आगे बढ़ गयी है कि करीब 2000 पैकेट्स की सेल रोज़ हो रही है।

पीसी मुस्तफा -लोगों को बहुत पसन्द आयी ये रेडिमडे इडली और डोसा बेटरपी सी मुस्तफा ने इस काम को शुरू करने से पहले ये भांप लिया था। कि, इडली और डोसा पसंद तो सभी को आता है। मगर उसे बनाने में मेहनत बहुत लगती है। उन्होंने इस मेहनत को कम करने के लिए ये रेडीमेट और आसान तरीके से तैयार होने वाले डोसा और इडली बेटर बनाकर मार्किट में उतारा। लोगों को उनका ये काम बहुत पसंद आया। और उन्होंने लगातार कई ऐसे प्रोडक्ट्स बनाए,जिन्हे बनने में बहुत समय लगता है। और लोगों को परेशानी होती है। उनके इस प्रयास से लोगों का समय बचने लगा ,और लोगों कोई उनका ये काम बहुत पसंद आया।

रू में तो मुस्तफा ने खुद ही बेटर बनाकर बेचना शुरू किया।
रू में तो मुस्तफा ने खुद ही बेटर बनाकर बेचना शुरू किया।

इसे भी अवश्य पढ़े:- मुम्बई के एक छोटे से कमरे से शुरू किया था ये काम, और आज बना दिया दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड इस शार्कटैंक महिला ने

पीसी मुस्तफा ने 6 लाख का रुपए किया था निवेश

साल 2008 में अपने काम को आगे बढ़ाया पी सी मुस्तफा ने। अपनी कम्पनी के लिए करीब 6 लाख का निवेश करके काम शुरू किया।अपनी कम्पनी का काम आगे बढ़ाया। और उनकी ये कम्पनी आज नई नई बुलंदियों को छू रही है।और कहां परले पी सी मुस्तफा को 200 पैकेट्स भी दिन के बेचने के लिए भी इतनी जयादा मेहनत करनी पड़ती थी। और आज के समय उनका ये id फ्रेश कम्पनी इतनी आगे बढ़ गयी है कि करीब 2000 पैकेट्स की सेल रोज़ हो रही है।

धीरे धीरे पी सी मुस्तफा ने भी रोज़ के अपने करीब 200 पैकेट्स बनाने शुरू किये।
धीरे धीरे पी सी मुस्तफा ने भी रोज़ के अपने करीब 200 पैकेट्स बनाने शुरू किये।

इसे भी अवश्य पढ़े:- 10 हज़ार रुपए की नौकरी करने वाला अचानक कैसे बन गया अरबपति वो भी सिर्फ 27 की उम्र में

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samcharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram