एक जानवर की मौत से बदल गयी ज़िंदगी, बन गए 200 जानवरो के लिए मसीहा, संवार रहे है इन मासूमो की ज़िंदगी

दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे होते है, जो कि अपना जीवन किसी जानवरो के जीवन सुधार में लगाते है। और खासकर कोई ऐसा व्यक्ति, जो कि इन सब के लिए अपना घर तक छोड़ दे, और सिर्फ जानवरो की ही सेवा करे। आज हम एक ऐसे शख्स की कहानी यहाँ लेकर आये है,. जो कि वैसे तो तो पेशे से एक नेशनल शूटर रह चुके है। लेकिन मन से वो एक सच्चे समाज सेवी ही है। हम बात कर रहे है, 24 साल के युवक हेमंत की। जिन्होंने अपनी कुछ अलग ही पहचान स्थापित की हुई है। और उनके बारे में सुनकर आपका दिल भर आएगा। क्योकि एक ऐसे समाज सेवा कर रहे है , जो हम या कोई भी कई बार सोचेगा। हेमंत नाम का ये युवक न सिर्फ एक नेशनल शूटर देश का नाम रोशन कर चुका है। बल्कि अब वो करीब 200 जानवरो की देखभाल करके उनका जीवन भी संवार रहे है।

बीमार और घायल जानवरो की करते है मदद
बीमार और घायल जानवरो की करते है मदद

बीमार और घायल जानवरो की करते है मदद

बता दे कि हेमंत को अपने ओर दोस्तों की तरह घूमने फिरने का भी कोई खास शोक नहीं है। वो बस सारा सारा दिन उन बेज़ुबान जानवरो की सेवा करने में लगे रहते है। और उन्ही की मदद करते है। उन्होंने अपने केयर सेंटर में एक एम्बुलेंस भी रखी हुई है। जो की कई बेज़ुबान सडको पर फिर रहे जानवरो को सेंटर तक लाती है। और कोई जानवर अगर बीमार पड़ता है, तो उसे भी लेकर आती है। और फिर हेमंत उसका इलाज भी करवाते है। और उसके ठीक होने तक उसकी बहुत देखभाल करते है। और ऐसा वो एक संसथा की मदद से कर पाते है।

हेमंत की ज़िंदगी में एक समय ऐसा भी था, जब करीब 8 साल पहले उन्ही की गली में एक कुत्ते की मौत हो गयी थी
हेमंत की ज़िंदगी में एक समय ऐसा भी था, जब करीब 8 साल पहले उन्ही की गली में एक कुत्ते की मौत हो गयी थी

इसे भी अवश्य पढ़े:-खुद के भाई ने दिया धोखा, क़र्ज़ पर 500 रुपए लेकर शुरू किया ये काम, आज कमा चुके है 1000 करोड़ का फायदा

हेमंत एक घटना ने बदल दी ज़िंदगी

हेमंत की ज़िंदगी में एक समय ऐसा भी था, जब करीब 8 साल पहले उन्ही की गली में एक कुत्ते की मौत हो गयी थी।और उसका कारण था उसके शरीर में कीड़े पड़ना। और हेमंत उसकी कोई भी मदद नहीं कर पाये, जिसकी वजह से उन्हें ये बात बहुत जयादा बुरी लगी। और उन्होंने उसी दिन से जानवरो के लिए ये काम करने के बारे में सोच लिया था। आज हेमंत के केयर सेंटर में करीब 200 जानवर की देखरेख की जाती है। और उनके लिए कई बार आस पड़ोस के लोग खाना ले आते है।

 कोई जानवर अगर बीमार पड़ता है, तो उसे भी लेकर आती है। और फिर हेमंत उसका इलाज भी करवाते है।
कोई जानवर अगर बीमार पड़ता है, तो उसे भी लेकर आती है। और फिर हेमंत उसका इलाज भी करवाते है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-आँखों से बाधिर होते हुए भी बनायीं अपनी अलग राह, अब्दुल कलाम को आदर्श बनाकर पार की मुश्किलें बन गयी यूपीएसी टॉपर

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram