आज के समय में जितना सामाजिक विकास होता जा रहा है। उतनी ही नैतिक मूल्यों की हानि भी होती जा रही है। और आज के समाज में आपको हर तरह के लोग देखने को मिलेंगे। और कुछ लोग इस समाज में एक अच्छी पहचान स्थापित नहीं करते है। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे है, जो कि पेशे से एक पोस्ट मैन है और उन्होंने करीब 24 परिवारों की FD जो कि करीब 1 करोड़ की बताई जा रही है। और ये काफी बड़ी धोखे बाज़ी वाली बात है। क्योकि ये पुरे तरीके से विश्वासघात वाला ही मामला है। इस पोस्टमैन का नाम विशाल अहिरवार बताया जा रहा है। और विशाल अहीरहार पिछले दो सालो से FD के नाम से पैसा वसुलता था। और उस पैसो को आईपीएल की सट्टेबाज़ी मे लगा रहा था। जिसकी वजहे से न सिर्फ इस विशाल अहीरहार की बदनामी हुई। बल्कि ये पुर्णत धोखाधड़ी का केस है। आप तक हमारे इस लेख का पहुंचाने का मकसद भी यही है। कि आप भजो सतर्क रहे।
मध्य प्रदेश भोपाल से है विशाल अहीरहार
बता दे कि खबर के मुताबिक़ ये पोस्ट मैन जिसका नाम विशाल अहीरहार बताया जा रहा है।वो मध्य प्रदेश के भोपाल का बताया जा रहा है। और उन्होंने आईपीएल में सट्टेबाज़ी की लत के चलते करीब 2 साल तक लगभग 24 परिवारों के द्वारा दिए गया सावधि का पैसा सट्टेबाज़ी में लगा दिया। और उन्हें रिकार्ड्स के नाम पर पासबुक्स भी थी। जो कि धोखे बाज़ी से ही बनवायी थी। विशाल अहिरवार बीना उप डाकघर में एक पोस्टमैन का काम करते थे। लेकिन उनके सट्टेबाज़ी की लत में इन्हे कहीं का नहीं छोड़ा।
इसे भी अवश्य पढ़े:-कभी मुंबई की सड़को पर बैग बेचने को मजबूर था ये शख्स, और आज बैग की करोड़ो की कम्पनी खड़ी कर दी थी, ऐसी कहानी है तुषार जैन की
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश पुलिस ने बिना देरी किये हुए विशाल postman को पकड़ लिया। और उनके उपर धारा 420 आईपीसी (धोखाधड़ी) और 408 आईपीसी (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज़ भी हो चुका है। उन्हें इसकी कानून सजा मिलेगी। क्योकि ये कार्य न सिर्फ किसी समाज के लिए ख़राब है , बल्कि ये कार्य संसथान के भी नैतिक कर्तवयों का हनन भी करता है। हम सभी को इस घटना से ये समझना होगा, कि कहीं भी पैसे देने से पहले स्वयं पुष्टि कर ले। ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न हो।
इसे भी अवश्य पढ़े:-एक कहानी ये भी- पिता की थी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान, बेटे मनोज ने अपने हुनर से सुधार दी घर की हालत, बन गए करोड़पति
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले