वैसे भारत में बच्चों से संबंधित कई ऐसे प्रोडक्ट्स है। जो बहुत से लोग इस्तेमाल करते है। लेकिन कुछ बच्चों की संख्या ऐसी है कि उन्हें ऐसे स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से स्किन की दिक्क़ते हो जाती है। इन्ही समस्याओं का समाधान लेकर आये है मामा अर्थ। जो कि बच्चो के लिए लेकर आए है टॉक्सिक फ्री प्रोडक्ट्स। जिनसे बच्चो को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। बल्कि बच्चो की सॉफ्ट स्किन के हिसाब से ही बनायीं गयी है। मामा अर्थ को लांच करने का श्रेय जाता है ग़ज़ल अलघ को। जिन्होंने अपने बच्चे की परेशानी को कुछ इस कदर संभाला कि उसका समाधान ही उनके लिए वरदान बन गया। और इसी से नीव पड़ी मामा अर्थ की।
ग़ज़ल अलघ ने शुरू किया था मामा अर्थ को
ग़ज़ल अलघ एक सामान्य पत्नी ही थी। उन्होंने अपने बच्चे की परेशानी का हल कुछ ऐसे निकाला कि बना डाला करोड़ो का कारोबार। उनके इस काम की शुरुआत होती है उनके खुद के घर से। उनके बच्चे को किसी तरह की स्किन इर्रिटेशन थी। जिसके कारण वो जो भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती थी। तो उससे उनका बच्चे की परेशानी ओर भी बढ़ जाती थी। तो उन्होंने सर्च करना शुरू किया कि ऐसे किस तरह के प्रोडक्ट्स है, जिनसे बच्चे को किसी भी तरह की स्किन परेशानी न हो।
इसे भी अवश्य पढ़े:- दोस्तों को लाइन में लगता देख आया ये आईडिया, और शुरू किया अनोखा जोमैटो का सफर
प्रोडक्ट्स बनाकर शुरू किया फीडबैक लेना
ग़ज़ल अलघ ने शुरुआत में करीब 700 से 800 महिलाओं के साथ सम्पर्क किया था। और जब उन्होंने ये टॉक्सिक फ्री प्रोडक्ट्स बनाए। तो उन्होंने बहुत सी माओ के साथ उनका फीडबैक लिया। और उन्हें काफी अच्छा रिस्पांस मिला। और उसके बाद उन्होंने कुछ बेबी प्रोडक्ट्स बनाने वाले फैक्ट्रीज के मालिकों से भी इस बारे में बात की।कि क्या इस तरह के टॉक्सिक फ्री सामग्री प्रोडक्ट्स बनने में इस्तेमाल किये जा सकते है ? तब उसके बाद उन्होंने सभी बातो को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट्स बनाए।
शिल्पा शेट्टी भी कर चुकी है प्रमोशन
ग़ज़ल अलघ के द्वारा बनाया गया मामा अर्थ आज पहला ऐसा ब्रांड बन चुका है। जिसको की लगभग सभी सेलेब्रेटी के बच्चे भी इस्तेमाल करते है। और खुद शिल्पा शेट्टी भी इनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर चुकी है। और इसके ऐड शूट करती रहती है। जिसके कारण भी मामा अर्थ के प्रोडक्ट्स आज हर कोई इस्तेमाल कर रहा है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- समाज के बन्धनों को तोड़ बन गयी तेलंगाना की पहली महिला मैकेनिक,पति को मज़बूरी में देखकर लिया था बड़ा फैसला
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!