“म्हारी छोरियां छोरो से कम है कै”, इस बात को फिर से साबित किया है हरियाणा की इस लाड़ली बेटी ने, पहलवानी में विदेशी तितलियों को धूल चटा चुकी है सविता

“म्हारी छोरियां छोरो से कम है कै” ये मशहूर डायलॉग आपने आमिर खान की फिल्म दंगल में ज़रूर सुना होगा। जी हाँ। आज हम एक ऐसी ही धाकड़ लड़की के बारे में बात करने जा रहे है। क्योकि ये कोई आम लड़की नहीं है। बल्कि एक बहुत ही ताकतवर महीला पहलवान है। और इन्होने बहुत सी बड़ी बड़ी पहलवानो को रिंग में देसी अंदाज़ में धूल चटायी है। और उनका नाम है सविता wrestler । जो कि हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है। और इन्होने बहुत बार देसी पहलवानी के द्वारा ही बहुत ही विदेशी और ताकतवर रेसलर्स को औंधे मुँह गिराया है। और अब सविता जी तो हरियाणा की शान बन गयी है। और उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि, एक महिला चाहे तो बहुत कुछ कर सकती है। और अपनी पहचान बना सकती है। और अच्छे अच्छे लोगो को जवाब दे सकती है। और महिलाओ का अपना एक वजूद भी हो सकता है। आईए जानते है, हरियाणा की इस छोरी सविता के बारे में।

 सविता ने अनोखी जीत दर्ज की है। और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
सविता ने अनोखी जीत दर्ज की है। और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

गोल्ड मैडल हासिल करके जीत दर्ज की  सविता ने

बता दे कि, सविता ने इटली में अंडर 17 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल हासिल करके भी एक इतिहास रच दिया है। और सविता हरियाणा जिले के रोहतक की रहने वाली है। और उन्होंने एक महिला होते हुए भी न सिर्फ खुद की पहचान बनायीं है। बल्कि अपने परिवार के साथ साथ देश का भी नाम रोशन किया है। इस बिटिया के जस्बे को सालम है। और नमन है ऐसी बेटियों को।

61 किलो के वर्ग में लिया था हिस्सा सविता ने
61 किलो के वर्ग में लिया था हिस्सा सविता ने

इसे भी अवश्य पढ़े:-“इन बूढी आँखो में अब सिर्फ आंसू है”, एक बुजुर्ग की बातो से आहत होकर शुरू की मुफ्त टिफ़िन सर्विस, करते है 500 बेसहारा…

61 किलो के वर्ग में लिया था हिस्सा सविता wrestler ने

इटली में अंडर 17 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में सविता ने 61 किलो की कैटोगरी में हिस्सा लिया था। जिसमे उन्होने एक अनोखी जीत दर्ज की है। और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सविता ने इटली में अंडर 17 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में न सिर्फ जीत दर्ज की,
सविता ने इटली में अंडर 17 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में न सिर्फ जीत दर्ज की,

इसे भी अवश्य पढ़े:-45 साल के बाद मिला इस परिवार को मिला सौभाग्य, बिटिया के जन्म पर सभी ने मनायी खुशिया, ढोल नगाड़े के साथ डोली में लाकर

इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy .जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram